कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ: कारोबारी दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या, पंजाबी सिंगर के घर पर अंधाधुंध फायरिंग
कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिर से दहशत फैला दी है. गैंग ने कारोबारी दर्शन सिंह को मौत के घाट उतार दिया, और तुरंत बाद पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर के बाहर जमकर फायरिंग किया.

नई दिल्ली: कनाडा में गैंगवार की घटनाओं ने फिर से नई चेतावनी जारी कर दी है. इस बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक ही दिन में दो गंभीर वारदातों को अंजाम दिया. पहले, गैंग ने कनाडा में कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की हत्या कर दी, वहीं कुछ ही देर बाद पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर के बाहर फायरिंग की. इन दोनों घटनाओं का वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जिम्मेदारी गैंग ने खुद ली है.
स्थानीय भारतीय समुदाय में इन वारदातों ने भय का माहौल पैदा कर दिया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं और कनाडा सरकार ने इसे आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लन ने दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली. उसने पोस्ट में लिखा कि दर्शन सिंह की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह नशे का बड़ा कारोबार करता था और गैंग को दिए जाने वाले पैसे देने में नाकाम रहा. साथ ही, उसने लिखा कि "जब दर्शन ने हमारी मांग पूरी नहीं की और नंबर ब्लॉक कर दिया, तो हमने उसे मार डाला."
फायरिंग की घटना में, गोल्डी ढिल्लन ने साफ किया कि चन्नी नट्टन के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, बल्कि यह निशाना इसलिए बनाया गया क्योंकि गायक की बढ़ती नजदीकी सरदार खेरा से थी.
धमकी के साथ पोस्ट
गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह चेतावनी भी दी कि जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेरा के साथ संबंध या काम करेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा. पोस्ट में सरदार खेरा को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है.
बिश्नोई गैंग को कनाडा में आतंकवादी संगठन घोषित
कनाडा सरकार ने सितंबर 2025 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित किया. इसका कारण गैंग की ओर से कनाडा में हिंसा, जबरन वसूली और धमकी फैलाना बताया गया. इसका मतलब है कि अब कनाडा में इस गैंग को समर्थन देना या किसी भी वित्तीय लेन-देन में शामिल होना अपराध माना जाएगा. इसके अलावा, गैंग की किसी भी संपत्ति को जब्त करने का अधिकार कनाडा सरकार के पास है.


