score Card

कनाडा : एअर इंडिया बम विस्फोट मामले के पूर्व संदिग्ध की हत्या के दोषी को उम्रकैद

कनाडा की एक अदालत ने सिख व्यवसायी रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या का गुनाह कबूल करने वाले 24 वर्षीय युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई है. मलिक 1985 में एअर इंडिया के एक विमान में हुए बम विस्फोट मामले का संदिग्ध था। हालांकि, उसे बाद में बरी कर दिया गया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कनाडा की एक अदालत ने सिख व्यवसायी रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या का गुनाह कबूल करने वाले 24 वर्षीय युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई है. मलिक 1985 में एअर इंडिया के एक विमान में हुए बम विस्फोट मामले का संदिग्ध था। हालांकि, उसे बाद में बरी कर दिया गया था.

ब्रिटिश कोलंबिया उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने मलिक की हत्या के लिए मंगलवार को टैनर फॉक्स को 20 साल तक बिना किसी पैरोल के आजीवन कारावास की सजा सुनाई. मलिक की 15 जुलाई 2022 को ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी कार में बैठा हुआ था. वारदात के दो हफ्ते बाद कनाडा पुलिस ने एबॉट्सफोर्ड निवासी फॉक्स और उसके साथी जोस लोपेज को न्यू वेस्टमिंस्टर के वैंकूवर से गिरफ्तार किया था. दोनों ने पिछले साल अक्टूबर में मलिक की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया था। लोपेज को मामले में शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी.

हत्या की सुपारी दी गई थी

अभियोजकों के हवाले से प्रकाशित खबर में बताया कि फॉक्स और लोपेज को मलिक की हत्या की सुपारी दी गई थी, लेकिन दोनों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्हें किसने यह काम सौंपा था. मलिक के बेटे जसप्रीत सिंह ने फॉक्स और लोपेज से उस व्यक्ति का नाम उजागर करने की अपील की, जिसने उन्हें उसके पिता की हत्या की सुपारी दी थी. जसप्रीत ने कहा, मैं फॉक्स और लोपेज से सही काम करने को कह रहा हूं. आरसीएमपी को बताएं, किसने आपको सुपारी दी. उन लोगों को न्याय के कटघरे में लाने में मदद करें.

23 जून 2005 को बम विस्फोट हुआ था

कनाडा से भारत आ रहे एअर इंडिया के विमान में 23 जून 2005 को उस समय बम विस्फोट हुआ था, जब वह अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ रहा था. इस विस्फोट में विमान में सवार सभी 329 लोगों की मौत हो गई थी. मलिक और सह-आरोपी अजायब सिंह बागरी पर शुरू में विस्फोट के संबंध में सामूहिक हत्या और साजिश सहित कई अपराधों के आरोप लगाए गए थे, लेकिन 2005 के अंत में दोनों को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था.

यह खबर सीधे सिंडीकेट भाषा से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. 

calender
29 January 2025, 10:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag