score Card

पाकिस्तान में बचाव अभियान के दौरान बड़ा हादसा, MI-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त...5 की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी बारिश के कारण राहत मिशन पर निकला एक हेलिकॉप्टर मोहम्मद ज़िले में क्रैश हो गया, जिसमें पांच क्रू सदस्यों की मौत हो गई. यह हेलिकॉप्टर राहत सामग्री लेकर बाजौर जा रहा था. इस मानसून सीजन में अब तक 164 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

 Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे क्षेत्रों में राहत सामग्री लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर शुक्रवार को क्रैश हो गया. यह हादसा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मोहम्मद ज़िले के पांडियाली इलाके में हुआ. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने पुष्टि की कि खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें सवार सभी पांच कर्मियों की मौत हो गई. मृतकों में दो पायलट भी शामिल हैं.

राहत सामग्री लेकर उड़ान भर रहा था हेलिकॉप्टर

आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक एमआई-17 मॉडल का यह हेलिकॉप्टर पेशावर से बारिश प्रभावित बाजौर क्षेत्र के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुआ था. उड़ान के दौरान मोहम्मद जिले के ऊपर से गुजरते समय संपर्क टूट गया और कुछ ही देर बाद हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना मिली.

जांच जारी, मौसम या तकनीकी कारणों की आशंका
अधिकारियों ने कहा है कि हादसे की सटीक वजह का अभी पता नहीं चला है. हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार खराब मौसम प्रमुख कारण माना जा रहा है. एक बचाव दल को दुर्घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है, जो जांच में मदद करेगा.

मानसून की कहर से 164 मौतें
इस हादसे के बीच पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों में मानसून के चलते भारी तबाही जारी है. पिछले 24 घंटों में लैंडस्लाइड और बाढ़ की घटनाओं में कम से कम 164 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 150 मौतें खैबर पख्तूनख्वा में दर्ज की गईं हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने यह जानकारी दी है.

अलर्ट जारी, जनता को सतर्क रहने की अपील
पाकिस्तान के मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और नागरिकों से अपील की है कि वे असुरक्षित क्षेत्रों की यात्रा से बचें. 2022 की बाढ़ को याद करते हुए अधिकारियों ने बताया कि उस साल देश का एक-तिहाई हिस्सा पानी में डूब गया था और 1,700 से ज्यादा लोगों की जान गई थी.

calender
15 August 2025, 08:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag