score Card

Video : अमेरिका में हुआ बड़ा विमान हादसा, उड़ान भरते ही क्रैश हो गया कार्गो प्लेन...तीन की मौत, कई घायल

अमेरिका के केंटकी राज्य में लुइसविले मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद UPS एयरलाइंस का MD-11 कार्गो विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान में सवार तीनों क्रू मेंबर की मौत हो गई और 11 लोग घायल हुए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : अमेरिका के केंटकी राज्य के लुइसविले मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद UPS एयरलाइंस का एक कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान MD-11 मॉडल का था और हवाई के लिए रवाना हुआ था. टेकऑफ के तुरंत बाद विमान ने अचानक ऊँचाई खो दी और एयरपोर्ट के पास जमीन से टकरा गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई. आसमान में काले धुएं का बड़ा गुबार दिखाई देने लगा. हादसे के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और आसपास के क्षेत्रों को खाली कराया गया.

तीन क्रू मेंबर्स की मौत, कई लोग घायल

आपको बता दें कि केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने पुष्टि की कि इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 11 लोग घायल हैं. मृतकों में सभी विमान क्रू मेंबर बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गवर्नर ने राहत और बचाव कार्य में लगी टीमों की सराहना करते हुए कहा कि आग में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने के कारण स्थिति अब भी खतरनाक बनी हुई है.

UPS ने हादसे पर व्यक्त किया गहरा दुख
UPS ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता अपने कर्मचारियों और प्रभावित परिवारों की सहायता करना है. लुइसविले एयरपोर्ट UPS के लिए वैश्विक हब ‘वर्ल्डपोर्ट’ के नाम से जाना जाता है, जहाँ प्रतिदिन लगभग 20 लाख पार्सल की प्रोसेसिंग होती है और 12,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. इस हादसे ने कंपनी की संचालन व्यवस्था और सप्लाई चेन पर बड़ा असर डाला है.

विमान में ईंधन और कई पार्सल भरे थे
दुर्घटनाग्रस्त विमान MD-11F मॉडल का था, जिसे 1991 में निर्मित किया गया था और बाद में UPS के कार्गो बेड़े में शामिल किया गया. इस विमान में ईंधन और कई पार्सल भरे हुए थे. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि हादसे की जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की अगुवाई में की जा रही है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, टेकऑफ के तुरंत बाद तकनीकी खराबी या वजन असंतुलन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, हालांकि आधिकारिक कारण की पुष्टि जांच के बाद ही होगी.

हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी 
दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आपातकालीन अलर्ट जारी किया गया. फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तेजी से मोर्चा संभाला और आग को नियंत्रित किया. स्थानीय प्रशासन ने आसपास के निवासियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की. यह हादसा अमेरिकी विमानन इतिहास में एक और चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि पुराने कार्गो विमानों की सुरक्षा और रखरखाव को और मजबूत करने की जरूरत है.

calender
05 November 2025, 07:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag