Maldives: चीन रक्षा समझौते के बाद बोले मालदीव के राष्ट्रपति, 'कोई भी भारतीय सैनिक नहीं आएगा'

Maldives: चीन रक्षा समझौते के बाद मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि '10 मई को कोई भी भारतीय सैनिक नहीं आएगा, यहां तक ​​कि नागरिक कपड़ों में भी नहीं.'

JBT Desk
JBT Desk

Maldives: चीन रक्षा समझौते के बाद मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि '10 मई के बाद भारतीय सैनिकों को देश में अनुमति नहीं दी जाएगी. इंडिया टुडे के मुताबिक, उन्होंने कहा कि 'कुछ लोग भारतीय सैनिकों के मालदीव छोड़ने की अफवाह फैला रहे हैं. राष्ट्रपति मुइज्जू का कहना है कि सिविलियन कपड़ों में भी भारतीय सैनिकों को मालदीव में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

सैनिकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी

रिपोर्ट्स के अनुसार, मालदीव ने मुफ्त सैन्य सहायता प्राप्त करने के लिए चीन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके एक दिन बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि '10 मई के बाद सिविलियन कपड़ों के साथ भी किसी भारतीय सैनिक को द्वीप राष्ट्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

क्या बोले मुइज्जू

रिपोर्ट में बताया गया कि चीन समर्थक नेता माने जाने वाले मुइज्जू के हवाले से कहा 'ये लोग (भारतीय सेना) जा नहीं रहे हैं, और वे अपनी वर्दी को नागरिक कपड़ों में बदलने के बाद लौट रहे हैं. हमें ऐसे विचारों में नहीं आना चाहिए जो हमारे दिलों में संदेह पैदा करें और झूठ फैलाएं',  

calender
05 March 2024, 02:09 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो