score Card

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में भारी तबाही, हाई अलर्ट पर इस्लामाबाद...थोड़ी देर में शहबाज शरीफ देश को करेंगे संबोधित

भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए हवाई हमलों के बाद पूरे पाकिस्तान को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है और इस्लामाबाद व पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद हैं. हमलों में 26 लोगों की मौत और 46 घायल हुए. भारतीय कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई थी. कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत के हालिया हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान को पूर्ण सतर्कता की स्थिति में रखा गया है. देशभर के सरकारी अस्पतालों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा, पूरे देश में हवाई क्षेत्र को 24 से 36 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है, जिससे सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया गया है.

राजधानी और पंजाब में शिक्षा संस्थान बंद

इस्लामाबाद और पंजाब प्रांत में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. सरकार ने एहतियातन यह कदम उठाया है, जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसके साथ ही, सुरक्षा बलों को पूरी तरह से तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके.

हवाई हमलों में भारी नुकसान

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पुष्टि की कि भारत के हवाई हमलों में 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि 46 अन्य घायल हुए हैं. भारत की ओर से कहा गया है कि इन हमलों में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब में स्थित थे.

आतंकवादी हमले का बदला

यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें चार आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की जान ले ली थी. इन आतंकियों में से दो की पहचान पाकिस्तान से जुड़ी होने की बात सामने आई थी, जिससे भारत की प्रतिक्रिया और तेज हो गई.

आतंकवादी ठिकानों को बनाया गया निशाना

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर छह अलग-अलग स्थानों को निशाना बनाया. इनमें बहावलपुर स्थित मस्जिद सुभानअल्लाह भी शामिल थी, जिसे जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का गढ़ माना जाता है. इसके अलावा, लाहौर के पास मुरीदके क्षेत्र में भी हमले किए गए, जो लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद का ठिकाना बताया जाता है.

नियंत्रण रेखा के पार भी कार्रवाई

भारत की कार्रवाई केवल पंजाब तक सीमित नहीं रही. नियंत्रण रेखा के पार स्थित मुजफ्फराबाद, कोटली और बाग जैसे शहरों में भी आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया. इससे पूरे क्षेत्र में भय और असमंजस का माहौल बन गया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपात बैठक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री आवास में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में भविष्य की रणनीतियों और संभावित अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेपों पर विचार किया जाएगा. प्रधानमंत्री आज दोपहर राष्ट्र को संबोधित करेंगे और देश की स्थिति पर आधिकारिक बयान देंगे.

Topics

calender
07 May 2025, 03:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag