'पहले रूस में शांति लाओ', ईरान-इजरायल के बीच पुतिन के दखल पर ट्रंप का ताना
Trump Putin News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ईरान-इजरायल युद्ध में शांति की पहल पर तंज कसते हुए कहा, "मुझे एक एहसान कर दो, पहले रूस सुलझाओ." ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया जब पुतिन ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी.

Trump Putin News: मध्य पूर्व में ईरान और इजरायल के बीच लगातार बढ़ते संघर्ष को लेकर रूस ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पहले वे अपने देश की लड़ाई यानी रूस-यूक्रेन युद्ध को सुलझाएं, फिर दुनिया की चिंता करें.
पुतिन ने इजरायल और ईरान के बीच जारी टकराव को संवेदनशील मुद्दा बताते हुए इसे सुलझाने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा कि रूस, तेहरान को शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम चलाने की अनुमति देने के साथ-साथ इजरायल की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने वाला समाधान निकालने में मदद कर सकता है. लेकिन ट्रंप ने इस पहल को टालते हुए कहा, "मुझे एक एहसान कर दो, पहले रूस को सुलझाओ."
Trump says he spoke to Putin YESTERDAY
Adds Russian leader offered to mediate between Iran and Israel
47 claims he told Putin 'mediate your own, let’s mediate Russia 1st' pic.twitter.com/1CLsGuZm9c— RT (@RT_com) June 18, 2025
पुतिन ने की शांति की पेशकश
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के वरिष्ठ संपादकों के साथ एक राउंडटेबल बैठक के दौरान कहा कि ईरान और इजरायल के बीच जारी संकट बेहद नाजुक है, लेकिन इसका समाधान निकाला जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन ने अपनी ओर से ईरान, इज़रायल और अमेरिका को इस मुद्दे पर प्रस्ताव भी साझा किए हैं.
पुतिन की इस पहल के पीछे उनका उद्देश्य था कि तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण रूप से आगे बढ़ा सके, वहीं इज़रायल को सुरक्षा का आश्वासन भी मिले.
ट्रंप ने मारा ताना
पुतिन की मध्यस्थता की पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैंने उनसे कहा, मुझे एक एहसान कर दो, पहले अपने देश की लड़ाई सुलझाओ. मैंने कहा, व्लादिमीर, पहले रूस को सुलझाओ, इसके बारे में बाद में सोच सकते हो."
ट्रंप ने आगे कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में अब तक भारी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले में अधिकारियों को मध्यस्थता के लिए लगाया था और शुरुआत में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेन्स्की पर नाटो की सदस्यता छोड़ने का दबाव भी डाला था.
ट्रंप पर पुतिन की प्रतिक्रिया
ट्रंप के बयान के बाद पुतिन ने टेलीविजन पर प्रसारित एक भाषण में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप एक व्यापारी हैं जो अच्छी तरह हिसाब-किताब लगाते हैं." पुतिन ने यह भी स्पष्ट किया कि ईरानी पक्ष की ओर से इस मुद्दे पर औपचारिक तौर पर किसी मध्यस्थता की मांग नहीं की गई है. उल्लेखनीय है कि रूस और ईरान के संबंध ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ रहे हैं, और कई बार मास्को ने तेहरान का समर्थन किया है.
ईरान- इजरायल संघर्ष
13 जून की सुबह इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े ठिकानों पर हमला कर दिया. इज़रायल ने इस हमले को अपनी सुरक्षा के लिए ज़रूरी बताया. इसके जवाब में ईरान ने भी आक्रामक रुख अपनाया और जवाबी मिसाइल हमले किए. तब से अब तक दोनों देशों के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है.
दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं और एक सप्ताह से ज़्यादा समय से जारी यह युद्ध गंभीर रूप ले चुका है. इज़रायल के एक शीर्ष मंत्री ने साफ कहा है कि उनका मकसद ईरान पर राज करना नहीं है, बल्कि वे तेहरान के परमाणु कार्यक्रम और यूरेनियम संवर्धन का विरोध कर रहे हैं.


