डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ पत्नी मिलेनिया को नहीं आई पसंद! लाइव के दौरान काट दी बात, वायरल हुआ वीडियो
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि ट्रंप एक खास बात कर रहे थे, जो मिलेनिया को पसंद नहीं आई.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्रिसमस की ठीक एक दिन पहले एक पुरानी परंपरा निभा रहे थे, जब उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप ने लाइव प्रसारण में उनकी बात बीच में ही रोक दी. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक से वायरल हो गया. लोग इसे असहज लेकिन मजेदार क्षण बता रहे हैं.
NORAD सांता ट्रैकर की परंपरा
हर साल क्रिसमस से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी बच्चों से फोन पर बात करते हैं. बच्चे सांता क्लॉज की लोकेशन पूछते हैं. इस बार यह कॉल फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट से की गई. ट्रंप दंपति बच्चों से बात कर रहे थे, तभी ट्रंप ने अचानक मिलेनिया की तारीफ शुरू कर दी.
तारीफ के बीच मिलेनिया ने ट्रंप को रोका
ट्रंप अपनी पत्नी की ओर मुड़े और बोले, “पहली महिला कैसी हैं? देखिए तो, क्या ये सबसे अच्छी फर्स्ट लेडी नहीं हैं? लोगों को हमारी फर्स्ट लेडी बहुत पसंद हैं.” उन्होंने आगे कहा, “देखिए कितनी सुंदर हैं.” इतना कहते ही मिलेनिया ने सहायक की ओर देखकर कहा, “कोई और कॉल? क्या बच्चे फोन कर रहे हैं?” इससे ट्रंप की बात अधर में लटक गई. यह छोटा सा पल कैमरे में कैद हो गया और वायरल हो गया.
बच्चों से मजेदार बातचीत
इस दौरान ट्रंप ने बच्चों से कई मजेदार बातें कीं. एक बच्चे ने किंडल मांगा तो ट्रंप ने कहा, “वाह, तुम बहुत समझदार हो. हमें ऐसे ही बुद्धिमान लोगों की जरूरत है.” सांता के गोल-मटोल होने पर मजाक किया और कुकीज की बात की. एक बच्ची ने कोयला न आने की बात कही तो ट्रंप ने चुटकी ली, “साफ-सुथरा कोयला मतलब?” और हंस पड़े.
Trump: How elegant is the first lady? Look at you. I’m not supposed—
— Acyn (@Acyn) December 24, 2025
Melania Trump: Anybody else? Are they calling? pic.twitter.com/UNBlzY6O7P
मिलेनिया भी एक कॉल पर पूरी तरह ध्यान दे रही थीं, जिस पर ट्रंप ने मजाक किया कि वे बिना सुने भी फोकस कर लेती हैं. यह घटना दिखाती है कि लाइव प्रसारण में कभी-कभी अनपेक्षित पल भी आ जाते हैं. वीडियो देखकर लोग हंस रहे हैं और ट्रंप दंपति की केमिस्ट्री पर बात कर रहे हैं.


