score Card

बांग्लादेश विमान हादसा पर मुहम्मद यूनुस का दर्द, कहा- यह क्षति कभी पूरी नहीं हो सकती

बांग्लादेश विमान दुर्घटना पर मुहम्मद यूनुस ने कहा कि यह न केवल वायु सेना के कर्मचारियों, बल्कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी एक ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई असंभव है. यह पल पूरे राष्ट्र के लिए गहरे दुख और शोक का समय है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bangladesh Air Force Jet Crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका सोमवार को एक दिल दहला देने वाली त्रासदी का गवाह बनी जब बांग्लादेश वायुसेना का एक एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में अब तक कम से कम 19 लोगों की जान चली गई है जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और इसे राष्ट्र के लिए 'गहरे दुख का पल' बताया. उन्होंने सभी पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की.

यूनुस ने जताया गहरा शोक

मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने एक बयान में कहा, 'मैं आज राजधानी के दियाबारी क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में बांग्लादेश वायु सेना के एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना पर गहरा शोक और दुख व्यक्त करता हूं, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग हताहत हुए.' साथ ही उन्होंने कहा इस दुर्घटना में वायु सेना कर्मियों, छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज के कर्मचारियों की क्षति कभी पूरी नहीं हो सकती है. यह राष्ट्र के लिए गहरे दुख की घड़ी है.

हादसे का समय और स्थान

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना ढाका के उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी में दोपहर 1:06 बजे हुई. सेना के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, एफ-7 बीजीआई जेट विमान स्थानीय वायुसेना बेस से उड़ान भरने के तुरंत बाद स्कूल परिसर में जा गिरा. हादसे के समय स्कूल में परीक्षाएं चल रही थीं और कक्षाएं भी जारी थीं.

आपातकालीन सेवाएं 

मुख्य सलाहकार के कार्यालय ने बताया कि घायलों को राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में विशेष आपातकालीन हेल्पलाइन सक्रिय की गई है.

हेल्पलाइन नंबर: 01949043697 खबरों के अनुसार, अब तक 83 से अधिक घायल मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 

वायुसेना का बयान

बांग्लादेश वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसकी जांच शुरू कर दी गई है.

calender
21 July 2025, 06:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag