score Card

गुजरात के इस गांव से हैं FBI डायरेक्टर काश पटेल का नाता, लेकिन परिवार ने बेच दी पैतृक जमीन

Kash Patel: भारतीय मूल के काश पटेल को अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. खास बात यह है कि उनके परिवार की जड़ें गुजरात के आनंद जिले के भद्राण गांव से जुड़ी हैं. करीब 70-80 साल पहले उनका परिवार भद्राण से युगांडा प्रवास कर गया था और बाद में अमेरिका में बस गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

FBI Director Kash Patel: भारतीय मूल के काश पटेल, जिन्हें अमेरिकी सीनेट ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के नए निदेशक के रूप में पुष्टि की है, उनकी पारिवारिक जड़ें गुजरात के आनंद जिले के भद्राण गांव से जुड़ी हैं. करीब 70 से 80 साल पहले उनका परिवार इस गांव से युगांडा प्रवास कर गया था.  

44 वर्षीय काश पटेल, जो न्यूयॉर्क में जन्मे हैं, अमेरिका की इस शीर्ष कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बने हैं. पटेल समुदाय से ताल्लुक रखने वाले काश पटेल के सभी नजदीकी परिवार के सदस्य अब विदेशी देशों में बसे हुए हैं. उनके परिवार ने अफ्रीका में बसने के बाद भद्राण गांव में स्थित अपनी पैतृक संपत्ति भी बेच दी थी.  

पटेल परिवार की ‘वंशावली’ में दर्ज है इतिहास  

आनंद जिले में स्थित छगाम पटेल मंडल, जो समुदाय की पारिवारिक वंशावली को संजोकर रखता है, के अनुसार काश पटेल के पूर्वजों का उल्लेख उनके रिकॉर्ड में दर्ज है. छगाम पटेल मंडल के सचिव और आनंद जिला बीजेपी अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया, "हमारी वंशावली में काश पटेल के पिता प्रमोद पटेल, उनके दादा और भाइयों का नाम मौजूद है. हालांकि, काश पटेल का नाम अभी तक जोड़ा नहीं गया है. लेकिन उनके परिवार की 18 पीढ़ियों का उल्लेख हमारी वंशावली में है, जिसे समुदाय के अन्य सदस्यों के साथ कार्यालय में संजोकर रखा गया है."  उन्होंने आगे बताया कि परिवार मूल रूप से भद्राण गांव के मोती खड़की क्षेत्र में रहता था, लेकिन 70-80 साल पहले वे युगांडा चले गए थे.  

अफ्रीका से अमेरिका तक का सफर  

राजेश पटेल के अनुसार, काश पटेल के परिवार ने 1970 के दशक में युगांडा से निष्कासन के बाद भारत में कुछ समय बिताया था. "1972 में जब युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन ने भारतीयों को देश छोड़ने का आदेश दिया, तब उनका परिवार भी भारत आया था. हालांकि, यह ठहराव अस्थायी था, क्योंकि उन्होंने जल्द ही कनाडा के लिए आवेदन किया और वहां बस गए. इसके बाद वे अमेरिका चले गए, जहां 1980 में काश पटेल का जन्म हुआ."  

FBI डायरेक्टर बनने तक का सफर  

काश पटेल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा न्यूयॉर्क में पूरी की और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ रिचमंड से स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज से इंटरनेशनल लॉ में प्रमाणपत्र के साथ लॉ की डिग्री हासिल की. अपने करियर में, उन्होंने अमेरिका के रक्षा विभाग में कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया. इस दौरान वे विभाग के संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभालते रहे.  

काश पटेल न केवल एक प्रशिक्षित वकील हैं, बल्कि वे एक जबरदस्त आइस हॉकी खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने महज 6 साल की उम्र से ही आइस हॉकी खेलना शुरू कर दिया था. एक पूर्व इंटरव्यू में उन्होंने PTI से कहा था, "हम गुजराती हैं."  

calender
22 February 2025, 07:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag