अमेरिकी कार्रवाई पर भड़के न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी, मादुरो की गिरफ्तारी को बताया ‘युद्ध का कृत्य’

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका की कार्रवाई पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने इस कदम को अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ बताते हुए इसे सीधे तौर पर युद्ध का कृत्य करार दिया है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की अमेरिकी सेना द्वारा गिरफ्तारी पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद गहराता जा रहा है. इसी कड़ी में न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानून और संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया है.

ममदानी ने कहा कि किसी संप्रभु देश पर इस तरह की एकतरफा सैन्य कार्रवाई को सीधे तौर पर युद्ध का कृत्य माना जाएगा. उनका कहना है कि इसका असर सिर्फ विदेश नीति तक सीमित नहीं रहता, बल्कि न्यूयॉर्क जैसे बहुसांस्कृतिक शहर और यहां रहने वाले हजारों प्रवासियों पर भी पड़ता है.

मेयर ममदानी का तीखा बयान

जोहरान ममदानी ने जारी अपने आधिकारिक बयान में कहा," मुझे आज सुबह अमेरिकी सेना द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़े जाने और उन्हें न्यूयॉर्क शहर में संघीय हिरासत में रखने की योजना के बारे में जानकारी दी गई. किसी संप्रभु राष्ट्र पर एकतरफा हमला युद्ध का कृत्य है और यह संघीय तथा अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है."

उन्होंने आगे कहा कि सत्ता परिवर्तन का यह खुला प्रयास सिर्फ दूसरे देशों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका सीधा असर न्यूयॉर्क के आम नागरिकों पर भी पड़ता है.

ट्रंप की घोषणा के बाद सामने आया विरोध

मेयर का यह बयान उस वक्त आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रंप प्रशासन ने मादुरो पर नार्को-टेररिज्म जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में मुकदमा चलाने की तैयारी की जा रही है.

न्यूयॉर्क के वेनेजुएलाई समुदाय की चिंता

न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई मूल के मेयर ममदानी ने शहर में रह रहे वेनेजुएलाई समुदाय की चिंताओं को भी प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में हजारों वेनेजुएलाई प्रवासी रहते हैं, जो अपने देश के राजनीतिक और आर्थिक संकट से बचकर यहां आए हैं.
ममदानी के अनुसार, इन लोगों की सुरक्षा और स्थिरता उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है.

वैश्विक स्तर पर बढ़ता विवाद

मादुरो की गिरफ्तारी और अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कई लैटिन अमेरिकी देशों, साथ ही रूस, चीन और ईरान ने इस कदम की आलोचना की है, जबकि कुछ देशों ने अमेरिका के रुख का समर्थन भी किया है.
संयुक्त राष्ट्र ने इस कार्रवाई को "खतरनाक मिसाल" बताया है.

कराकस हमले में मौतों की खबर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 जनवरी को 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व' के तहत किए गए अमेरिकी हवाई हमलों में वेनेजुएला की राजधानी कराकस में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है. इसी ऑपरेशन के बाद राष्ट्रपति मादुरो को हिरासत में लिया गया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag