एलन मस्क की कड़ी चेतावनी, Grok से अवैध कंटेंट बनाया तो X अकाउंट हमेशा के लिए बैन

एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X ने अब सख्त रवैया अपनाते हुए अवैध और अश्लील कंटेंट पर जीरो टॉलरेंस की नीति घोषित कर दी है. यानी अब कोई भी ऐसा कंटेंट पोस्ट करने या फैलाने की कोशिश करेगा, तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने अवैध और अश्लील कंटेंट को लेकर सख्त रुख अपनाया है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि प्लेटफॉर्म पर गैरकानूनी, अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों के अकाउंट्स को स्थायी रूप से बैन किया जाएगा. इतना ही नहीं, AI टूल ग्रोक के जरिए ऐसा कंटेंट तैयार करने वालों पर भी वही कार्रवाई लागू होगी.

एक्स का यह फैसला भारत सरकार की कड़ी चेतावनी के बाद सामने आया है. सरकार ने कंपनी को अवैध और आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद एक्स ने अपनी पॉलिसी को और सख्त करने का ऐलान किया है.

अवैध कंटेंट पर एक्स की नई और सख्त नीति

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक्स के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स अकाउंट ने कहा है कि प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह का अवैध कंटेंट स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसमें विशेष रूप से बाल यौन शोषण से जुड़ा कंटेंट शामिल है. ऐसे मामलों में न सिर्फ कंटेंट को तुरंत हटाया जाएगा, बल्कि संबंधित अकाउंट्स को हमेशा के लिए सस्पेंड किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर एक्स स्थानीय सरकारों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग भी करेगा.

ग्रोक एआई के दुरुपयोग पर भी कड़ा शिकंजा

एलन मस्क ने साफ किया है कि ग्रोक एआई का इस्तेमाल कर अवैध या आपत्तिजनक कंटेंट बनाने वालों को भी वही सजा दी जाएगी, जो सीधे तौर पर ऐसा कंटेंट पोस्ट करने वालों को मिलती है. उन्होंने कहा कि AI के जरिए बनाई गई गलत तस्वीरें या सामग्री भी कानून के दायरे में अपराध मानी जाती हैं. X के अनुसार, ग्रोक से जनरेट होने वाले कंटेंट पर भी प्लेटफॉर्म की सभी नीतियां पूरी तरह लागू होंगी.

भारत सरकार का X को सख्त निर्देश

भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने 2 जनवरी को एक्स को निर्देश दिया था कि वह तुरंत सभी अश्लील, आपत्तिजनक और गैरकानूनी कंटेंट हटाए. खासतौर पर ग्रोक एआई से बनाए गए कंटेंट पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया था. मंत्रालय ने एक्स से 72 घंटे के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट जमा करने के निर्देश भी दिए थे और चेतावनी दी थी कि नियमों का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

अश्लील कंटेंट पर बढ़ा राजनीतिक दबाव

सरकार को शिकायतें मिली थीं कि एक्स पर महिलाओं की फर्जी और अश्लील तस्वीरें साझा की जा रही हैं. इस मुद्दे पर राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की थी. आदेश में कहा गया था कि ग्रोक एआई का इस्तेमाल कर महिलाओं को अपमानित करने वाला कंटेंट बनाया जा रहा है, जो कानून का सीधा उल्लंघन है. इसके बाद एक्स पर दबाव बढ़ा और कंपनी ने सख्त कार्रवाई का ऐलान किया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag