डर के साए में यूट्यूबर! शादाब बोले 'घर में सो भी नहीं पा रहा'
मेरठ से सामने आए एक सनसनीखेज मामले में फेमस यूट्यूबर शादाब जकाती, उनकी सहकर्मी इरम और इरम के पति खुर्शीद के बीच आरोप–प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. हत्या की साजिश के आरोपों पर शादाब ने पलटवार करते हुए कहा है कि "मेरी जान को खतरा है, डर के साए में जी रहा हूं और नींद तक उड़ गई है."

मेरठ: मेरठ के इंचौली गांव से जुड़े एक विवाद ने सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय राजनीति तक हलचल मचा दी है. फेमस यूट्यूबर शादाब जकाती, उनकी महिला सहकर्मी इरम और इरम के पति खुर्शीद के बीच चल रहे आरोप–प्रत्यारोप अब पुलिस तक पहुंच चुके हैं. खुर्शीद द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद शादाब ने खुलकर सामने आकर अपनी सफाई दी है.
खुर्शीद ने शिकायत में दावा किया था कि शादाब और इरम ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी और उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. वहीं, शादाब जकाती ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे डर के माहौल में जी रहे हैं और घर पर चैन से सो भी नहीं पा रहे.
मेहनत से जल रहे हैं लोग: शादाब
यूट्यूबर शादाब जकाती ने कहा कि उन्होंने 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है और अब कुछ लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियता से परेशान हैं. उन्होंने बताया कि अब तक वह 50,000 से ज्यादा वीडियो बना चुके हैं और यही बात कुछ लोगों को खटक रही है.
शादाब के मुताबिक, खुर्शीद अपनी पत्नी इरम से पैसे वसूलता था और जब पैसे मिलने बंद हुए तो उसने झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने कहा, "मेरी जान को खतरा है, मैं डर के साए में हूं, घर में सो भी नहीं पा रहा."
इरम को खुद लेकर आया था खुर्शीद
शादाब जकाती ने आरोप लगाया कि खुर्शीद खुद इरम को उनके पास लेकर आया था और वीडियो बनाने की जिद कर रहा था ताकि पैसे मिल सकें. उनका कहना है कि कमाई के पैसे खुर्शीद खुद रख लेता था, जिससे बाद में विवाद खड़ा हुआ.
शादाब ने कहा कि जब इरम ने पैसे देना बंद किया तो खुर्शीद ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया और फर्जी आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की.
पुलिस जांच में सहयोग का भरोसा
यूट्यूबर ने साफ किया कि वह कहीं भाग नहीं रहे हैं और पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने मांग की कि उनकी छवि खराब करने वालों की भी जांच होनी चाहिए.
शादाब ने कहा कि उनके साथ काम करने वाली महिलाएं कलाकार हैं और मेहनत से अपनी कमाई कर रही हैं. उन्होंने खुर्शीद पर नशा और तंत्र-मंत्र जैसी बातें फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि यह सब सिर्फ पैसों के लालच में किया जा रहा है.
शादाब का पलटवार
खुर्शीद द्वारा लगाए गए ‘जान के खतरे’ के आरोप पर शादाब ने पलटवार करते हुए कहा कि असल में खतरा उन्हें है. उन्होंने कहा,"आरोप लगाना आसान है, लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. पुलिस जांच में पूरा सहयोग करूंगा. रोज-रोज के विवाद से तंग आ गया हूं, कभी-कभी सोचता हूं कि कहीं दूर चला जाऊं."
पति के सभी आरोपों को बताया गलत
इस पूरे विवाद पर इरम ने भी अपने पति के सभी आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि उनके चार बच्चे हैं और घर का खर्च चलाने के लिए वह काम करती रहेंगी.
इरम के अनुसार, पहले खुर्शीद टायरों का काम करता था, लेकिन बाद में वह आवारागर्दी करने लगा. जब उन्होंने पैसे देना बंद किया तो बदनाम करने की साजिश शुरू हो गई.
खुर्शीद का आरोप
वहीं, खुर्शीद ने रोते हुए कहा कि उनकी 13 साल की शादीशुदा जिंदगी शादाब की वजह से बर्बाद हो गई. उन्होंने दावा किया कि पत्नी की खुशी के लिए उन्होंने जमीन और घर तक बेच दिया, लेकिन अब उन्हें तलाक की धमकी दी जा रही है.दिल के मरीज खुर्शीद का कहना है कि शादाब उनकी पत्नी को भड़काता है और पहले समझौते के तहत उन्हें पत्नी के काम में दखल न देने के लिए मजबूर किया गया था.


