ट्रैफिक नियम तोड़ोगे तो कटेगा चालान! AI हेलमेट बना ट्रैफिक पुलिस का नया हथियार

अब ट्रैफिक नियम तोड़ना आसान नहीं रहेगा. बेंगलुरु में तैयार किया गया एक AI से लैस स्मार्ट हेलमेट सड़क पर चलते हुए खुद ट्रैफिक पुलिस की तरह काम कर रहा है. नियम तोड़ते ही कैमरा सबूत जुटाता है और चालान की रिपोर्ट सीधे पुलिस तक पहुंचा देता है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

बेंगलुरु: बेंगलुरु से सामने आई एक अनोखी और चौंकाने वाली तकनीक ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. एक भारतीय इनोवेटर ने ऐसा AI-सक्षम हेलमेट तैयार किया है, जो अब ट्रैफिक पुलिस के लिए डिवाइस की तरह काम कर रहा है और नियम तोड़ने वालों का सीधे चालान करवा रहा है.

इस स्मार्ट हेलमेट में कैमरा, सेंसर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है. सड़क पर चलते समय जैसे ही कोई बाइक या कार चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, यह हेलमेट न सिर्फ उसकी रिकॉर्डिंग करता है बल्कि उसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस तक भी पहुंचाता है.

हेलमेट में लगाया गया पूरा AI सिस्टम

बताया जा रहा है कि इस हेलमेट को खास तौर पर मॉडिफाई किया गया है. इसमें लगा हाई-रेजोल्यूशन कैमरा, सेंसर और AI सॉफ्टवेयर आसपास के ट्रैफिक पर लगातार नजर रखता है. नियम तोड़ते ही सिस्टम एक्टिव हो जाता है और उल्लंघन का वीडियो सबूत के तौर पर कैप्चर कर लेता है.

नियम तोड़ते ही पुलिस तक पहुंचती है रिपोर्ट

इस AI हेलमेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सिर्फ रिकॉर्डिंग तक सीमित नहीं है. जैसे ही कोई वाहन चालक गलत लेन, बिना हेलमेट, या अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, सिस्टम उसकी पहचान कर रिपोर्ट सीधे ट्रैफिक पुलिस को भेज देता है.

X पर पोस्ट ने खोले राज

इस अनोखे हेलमेट को बनाने वाले शख्स ने खुद X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि "मैं सड़क पर लगातार होने वाली बेवकूफी से थक चुका था, इसलिए मैंने अपने हेलमेट को ट्रैफिक पुलिस डिवाइस में बदलने का फैसला किया."

उन्होंने बताया कि जैसे ही वह अपना वाहन स्टार्ट करते हैं, वैसे ही AI एजेंट भी एक्टिव हो जाता है और आसपास हो रहे हर ट्रैफिक उल्लंघन पर नजर रखने लगता है.

सोशल मीडिया पर मचा तहलका

यह पोस्ट कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बड़ी संख्या में यूजर्स ने इस पहल की तारीफ की और कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की वजह से रोजाना कई लोग हादसों का शिकार होते हैं. ऐसे में यह AI हेलमेट सड़क सुरक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag