score Card

अब इंसान नहीं, रोबोट लड़ेगा युद्ध; ईरान ने शुरू किया रोबो सैनिक का परीक्षण

ईरान सेना का यह कदम रोबोटिक्स की ओर बढ़ रहे वैश्विक कदम का अनुसरण करने की एक कोशिश है. मौजूदा रूस-यूक्रेन जंग में यूक्रेन ने रोबो डॉग का इस्तेमाल किया था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

ईरान की सेना ने युद्ध के मोर्चे पर रोबोट सैनिकों को उतारने का फैसला किया है. ईरानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, वे लड़ाकू रोबोट का परीक्षण कर रहे हैं और नए मॉडल भी तैयार कर रहे हैं. ईरान ने दो महीने पहले ही इन रोबोट योद्धाओं को अपने युद्ध अभ्यास में शामिल किया है. हालांकि, अधिकारी ने इन रोबोटों के प्रकार और उनकी क्षमताओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. रविवार को ईरान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में हो रहे युद्ध अभ्यास में इन रोबोटों की तैनाती की गई थी.

क्या हैं लड़ाकू रोबोट?

लड़ाकू रोबोट या कॉम्बैट रोबोट वे मशीनें होती हैं, जो युद्ध में बिना इंसान के काम करती हैं. ये रोबोट जमीन और आसमान दोनों जगह इस्तेमाल किए जा सकते हैं. जैसे आसमान में ड्रोन का इस्तेमाल होता है, वैसे ही अब ईरान ने मानव रहित जमीनी वाहन (UGV) तैयार किया है. ये रोबोट युद्ध के मोर्चे पर जाकर हमला कर सकते हैं. ये आमतौर पर रिमोट-नियंत्रित होते हैं और इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल होता है, जो इन रोबोटों को रियल टाइम डेटा देता है. इनमें बख्तरबंद वाहन, ड्रोन ऑपरेटर मशीनें और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध इकाइयाँ भी शामिल हो सकती हैं.

ईरान का यह कदम क्यों अहम है? 

ईरान ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनी है. ईरान को डर है कि ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका फिर से ईरान पर प्रतिबंध लगा सकता है. साथ ही, इजरायल और ईरान के बीच तनाव भी बढ़ सकता है, जो पहले भी मौजूद था.

रूस और चीन की भूमिका:

ईरान का यह कदम रोबोटिक्स में हो रहे वैश्विक बदलाव का हिस्सा है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में भी रोबोटों का इस्तेमाल हो रहा है. यूक्रेन ने ब्रिटिश कंपनी से रोबोट कुत्तों का इस्तेमाल किया है. रूस भी लड़ाकू रोबोटों में निवेश कर रहा है और चीन इसके लिए रूस को तकनीकी मदद दे रहा है. रूस और चीन मिलकर यूजीवी (रिमोट-नियंत्रित जमीन पर चलने वाले वाहन), टैंक और ड्रोन विकसित कर रहे हैं. ईरान भी रूस और चीन का समर्थक है और इन देशों से अच्छे रिश्ते रखता है. ईरान का यह कदम युद्ध में नई तकनीकी और रोबोटिक्स के इस्तेमाल की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

calender
22 January 2025, 05:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag