score Card

एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में सेंध, नो फ्लाइंग जोन में घुसा नागरिक विमान, हरकत में आए सुरक्षाकर्मी

न्यू जर्सी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ क्लब के पास एक नागरिक विमान ने प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर लिया, जिसके बाद NORAD ने लड़ाकू विमानों से हस्तक्षेप किया. यह सप्ताहांत में पांचवां उल्लंघन था. फ्लोरिडा में भी ऐसे मामले हो चुके हैं. FAA और NORAD ने पायलटों से सतर्क रहने की अपील की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्यू जर्सी स्थित गोल्फ क्लब के पास बने प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में रविवार को एक नागरिक विमान प्रवेश कर गया, जिसके बाद अमेरिकी लड़ाकू विमानों को अलर्ट होकर कार्रवाई करनी पड़ी. यह घटना बेडमिंस्टर में ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब के ऊपर दोपहर लगभग 12:50 बजे हुई.

NORAD ने तुरंत की कार्रवाई

उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) के अनुसार, जैसे ही विमान ने अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (Temporary Flight Restriction - TFR) वाले क्षेत्र में प्रवेश किया, दो सैन्य लड़ाकू जेट विमानों ने तुरंत उड़ान भरकर उसे रोकने के प्रयास शुरू किए. पायलट को सचेत करने के लिए फ्लेयर्स का उपयोग किया गया, जो जमीन से भी दिखाई दिए. NORAD ने स्पष्ट किया कि ये फ्लेयर्स पूरी तरह सुरक्षित थे और उनका उद्देश्य केवल चेतावनी देना था.

लगातार हो रहे हैं ऐसे उल्लंघन

यह रविवार का दूसरा मामला था जब किसी नागरिक विमान ने प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. केवल इसी सप्ताहांत में ऐसे पाँच अनधिकृत प्रवेशों की पुष्टि हुई है. यह घटनाएं तब हो रही हैं जब ट्रंप क्लब में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. रविवार शाम को ट्रंप के वाशिंगटन डीसी लौटने की संभावना जताई गई थी, हालांकि व्हाइट हाउस ने इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

फ्लोरिडा में भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

इस तरह की घटनाएं केवल न्यू जर्सी तक सीमित नहीं रहीं. इससे पहले, ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट के पास भी एक नागरिक विमान ने उड़ान प्रतिबंधों का उल्लंघन किया था. NORAD के मुताबिक, राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्राध्यक्ष की मौजूदगी वाले क्षेत्रों में नियमों की अवहेलना बढ़ रही है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को बार-बार सतर्कता बरतनी पड़ रही है.

FAA और NORAD की सख्त चेतावनी

NORAD ने अपने बयान में कहा, "चाहे विमान किसी भी प्रकार का हो या उसका चालक कोई भी हो, FAA के प्रतिबंधित क्षेत्र नियमों का पालन अनिवार्य है." उन्होंने सभी सामान्य विमानन पायलटों को सलाह दी कि वे उड़ान भरने से पहले नवीनतम नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) की समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि उनकी उड़ान योजनाएं किसी भी प्रतिबंधित क्षेत्र से प्रभावित न हों.

पायलटों से अतिरिक्त सतर्कता की अपील

NORAD और FAA ने सभी पायलटों से अपील की है कि वे अपनी उड़ानों की योजना बनाते समय सतर्क रहें और विशेष रूप से राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति की उपस्थिति वाले इलाकों के नज़दीक उड़ान भरने से पहले सभी अधिसूचनाओं और सीमाओं की जानकारी सुनिश्चित करें.

calender
04 August 2025, 09:21 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag