score Card

सावन का आखिरी सोमवार आज, शिव की कृपा पाने के लिए करें ये 5 चमत्कारी उपाय

सावन का अंतिम सोमवार आज है, और शिवभक्तों के लिए यह दिन बेहद शुभ माना जाता है. श्रावण शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र और इंद्र योग का त्रिवेणी संगम आज के सोमवार को और भी चमत्कारी बना देता है. धार्मिक मान्यता है कि अगर इस खास योग में कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो भगवान शिव की कृपा से जीवन में समृद्धि, शांति और उन्नति का मार्ग स्वतः खुल जाता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Sawan Last Somwar 2025: आज सावन महीने का अंतिम सोमवार है. एक ऐसा शुभ दिन जब भगवान शिव की कृपा पाने का विशेष अवसर हर भक्त को मिलता है. श्रावण शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और इंद्र योग का संयोग इसे और भी खास बना देता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन शिवभक्त अगर कुछ विशेष उपाय करें, तो न सिर्फ उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, बल्कि जीवन में धन, वैभव, मान-सम्मान और सुख-शांति की प्राप्ति भी होती है.

पंचांग के अनुसार आज यानी 4 अगस्त को पूरे दिन इंद्र योग बना रहेगा, जो 5 अगस्त सुबह 7:24 बजे तक प्रभावी रहेगा. इसके साथ ही अनुराधा नक्षत्र भी आज सुबह 9:13 बजे तक रहेगा. इन शुभ संयोगों के बीच किए गए शिव उपाय निश्चित रूप से भाग्य को चमका सकते हैं. आइए जानते हैं वो पांच खास उपाय जो आपको सावन के अंतिम सोमवार पर जरूर करने चाहिए.

परिवार की सफलता के लिए करें ये काम

यदि आपके परिवार के सदस्य लंबे समय से मेहनत करने के बावजूद भी सफलता नहीं पा रहे हैं, तो आज के दिन शिव मंदिर जाएं और भगवान शिव को बेल फल अर्पित करें. मंदिर में बैठकर श्रद्धापूर्वक शिव चालीसा का पाठ करें. मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार के लोगों को मनचाही सफलता प्राप्त होती है.

धन-संपत्ति बढ़ाने के लिए करें ये उपाय

धन में वृद्धि चाहते हैं? तो आज स्नान के बाद एक एकाक्षी नारियल लें और उसे अपने घर के मंदिर में रख दें. भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करें और फिर उस नारियल की भी पूजा कर वहीं रखे रहने दें. कहा जाता है कि इस उपाय से घर में लक्ष्मी का वास होता है और आय के नए स्रोत बनते हैं.

बिजनेस और करियर में तरक्की का उपाय

अपने व्यापार या नौकरी में उन्नति चाहते हैं तो सावन के आखिरी सोमवार को 11 कौड़ियां शिव मंदिर में चढ़ाएं. पूजा के बाद उन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपने ऑफिस के कैश बॉक्स या घर की तिजोरी में रखें. धार्मिक मान्यता है कि इस उपाय से व्यापार में लाभ और करियर में तेजी से प्रगति होती है.

समाज में प्रतिष्ठा और मान-सम्मान के लिए करें ये काम

अगर आप समाज में अपना मान-सम्मान बढ़ाना चाहते हैं या लोकप्रियता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज शिवलिंग पर ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र बोलते हुए एक धतूरा और एक बेल पत्र चढ़ाएं. कहा जाता है कि इससे भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.

सुख-शांति और खुशहाली के लिए करें मंत्र जाप

शाम के समय घर में एकांत स्थान पर आसन लगाकर बैठें और भगवान शिव के इस चमत्कारी मंत्र का 11 बार जाप करें, "ॐ शिवाय नमः ॐ" इसके बाद भगवान शिव का ध्यान करें और उनका आशीर्वाद लें. यह उपाय आपके जीवन में शांति, आनंद और खुशहाली का मार्ग खोल सकता है.

calender
04 August 2025, 09:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag