'मैं आपको प्रपोज़ करने जा रहा हूं', WCL के मालिक हर्षित तोमर ने लाइव टीवी पर एंकर से कहा, Video वायरल
एबी डिविलियर्स की नाबाद शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने WCL फाइनल में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर खिताब जीता. मैच के बाद मालिक हर्षित तोमर के लाइव प्रपोज़ल ने सबको चौंका दिया. वहीं PCB ने विवाद के चलते पाकिस्तान टीम को भविष्य की WCL से बाहर कर दिया.

दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के नायक बने दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स, जिन्होंने केवल 60 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक आसानी से पहुंचाया. डिविलियर्स की यह शानदार पारी क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थी.
पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत पर फिरा पानी
फाइनल मैच में पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. ओपनर शरजील खान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 76 रन बनाए, जिसके दम पर पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 195 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज़ी भी प्रभावशाली रही, जहाँ वेन पार्नेल ने 32 रन देकर 2 विकेट और हार्डस विलजोएन ने 38 रन पर 2 विकेट झटके.
डिविलियर्स की आंधी में उड़ा पाकिस्तान
लक्ष्य का पीछा करते हुए डिविलियर्स ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की. उनके साथ दूसरे छोर से बल्लेबाज़ों ने भी तेज़ी से रन जोड़े और पाकिस्तान के गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया. डिविलियर्स का नाबाद शतक दक्षिण अफ्रीका को WCL खिताब दिलाने में निर्णायक साबित हुआ.
लाइव इंटरव्यू में प्रपोज़ल ने मचाया हंगामा
मैच के बाद जहां दर्शक जीत का जश्न मना रहे थे, वहीं WCL के मालिक हर्षित तोमर ने लाइव टीवी पर एक चौंकाने वाला बयान देकर सबको हैरान कर दिया. मैच के बाद एंकर करिश्मा कोटक ने उनसे पूछा कि अब वह जीत का जश्न कैसे मनाएंगे. इस पर हर्षित ने जवाब दिया कि शायद यह सब खत्म होने के बाद, मैं आपको प्रपोज़ करूंगा.
WCL owner proposing Anchor on live after SA became champions 😭pic.twitter.com/o8fnjBGpb8
— Div🦁 (@div_yumm) August 2, 2025
करिश्मा इस अप्रत्याशित उत्तर से चौंक गईं और ‘हे भगवान’ कहकर मुस्कुरा दीं, लेकिन तुरंत अपने प्रोफेशनल अंदाज़ में इंटरव्यू को संभालते हुए आगे बढ़ीं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया.
WCL में विवाद की गूंज
इस टूर्नामेंट के बाद एक विवाद भी सामने आया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तान चैंपियंस टीम को WCL के भविष्य के संस्करणों से बाहर कर दिया. बताया गया कि भारतीय चैंपियंस टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया.


