score Card

BCCI का बड़ा यू-टर्न, पाकिस्तान के साथ एशिया कप खेलने को तैयार, भारत सरकार का ये फैसला बना वजह

BCCI ने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने को हरी झंडी दे दी है. आखिर इसके पीछे क्या कारण हैं? आइए, जानते हैं इस फैसले की दिलचस्प वजहें, जो क्रिकेट, राजनीति और खेल भावना का एक अनोखा मिश्रण पेश करती हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

India vs Pakistan Match: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें यह ऐतिहासिक भिड़ंत 14 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तय की गई है. हालांकि, देश में हालिया आतंकी घटनाओं और बढ़ते तनाव के चलते भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विरोध के स्वर भी तेज हो गए हैं. संसद से लेकर सोशल मीडिया तक, इस मुकाबले को लेकर बहस छिड़ गई है क्या खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिए या फिर राष्ट्रीय भावना के अनुरूप कड़ा रुख अपनाना चाहिए?

भारत-पाक मैच

शेड्यूल के अनुसार, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए में एक साथ हैं, जिनका पहला मुकाबला 14 सितंबर को होगा. टूर्नामेंट के प्रारूप को देखते हुए दोनों टीमों की सुपर-फोर और फाइनल में भी भिड़ंत हो सकती है. ऐसे में दर्शक इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को तीन बार देखने की उम्मीद कर सकते हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को निर्धारित है.

क्यों विवादों में घिरा भारत-पाकिस्तान मैच?

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे माहौल में क्रिकेट मैच खेले जाने को लेकर कई नेताओं और पूर्व खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की है. संसद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जिसकी अंतरात्मा जिंदा है वह पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं देख सकते.'

BCCI ने क्यों दी भारत-पाक मैच को हरी झंडी?

BCCI के इस निर्णय के पीछे भारत की 2036 ओलंपिक मेजबानी की महत्वाकांक्षा को एक बड़ा कारण माना जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी और समावेशिता की नीति के तहत भारत को बहुपक्षीय टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान से खेलने से इंकार नहीं करना चाहिए, अन्यथा यह ओलंपिक बोली को प्रभावित कर सकता है.

सरकार ने पाकिस्तान हॉकी टीम को दी अनुमति

हाल ही में भारत सरकार ने पाकिस्तान की हॉकी टीमों को एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप में भारत में खेलने की इजाजत दी है. इससे बीसीसीआई के लिए क्रिकेट मुकाबले को लेकर निर्णय लेना आसान हो गया. खेल मंत्रालय के खबरों के अनुसार, चूंकि बीसीसीआई खेल विधेयक के दायरे में नहीं आता, इसलिए मंत्रालय इस पर नियंत्रण नहीं रखता. वहीं, हॉकी जैसे खेल पर मंत्रालय की सीधी निगरानी है.

कौन-कौन हैं मैच में शामिल टीमें?

  • ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान

  • ग्रुप-बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग, चीन

टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 को अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. इस बार प्रतियोगिता छोटे प्रारूप में आयोजित की जा रही है.

calender
29 July 2025, 01:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag