पेशावर आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर की बमबारी, 9 बच्चों की मौत

पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के कई इलाकों में हवाई हमले किए, जिसमें नौ बच्चे और एक महिला मारे गए. पेशावर में अर्धसैनिक मुख्यालय पर आत्मघाती हमला भी हुआ. घटनाओं ने क्षेत्रीय तनाव बढ़ाया और नागरिक सुरक्षा पर चिंता पैदा की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में बढ़ते तनाव ने एक बार फिर दोनों देशों के रिश्तों में संकट पैदा कर दिया है. मंगलवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कई इलाकों में हवाई हमले किए, जिनमें नौ बच्चों और एक महिला सहित कुल दस लोगों की मौत हुई. यह हमला पेशावर में अर्धसैनिक बल मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले के एक दिन बाद हुआ था, जिसमें छह लोग मारे गए थे. नाज़ुक युद्धविराम के बावजूद इन घटनाओं ने दोनों देशों के बीच संघर्ष के नए दौर की आशंकाएँ बढ़ा दी हैं.

गुरबुज जिले में हवाई हमला

तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि पाकिस्तान ने खोस्त प्रांत के गुरबुज जिले में आधी रात को नागरिक वलियात खान के घर को निशाना बनाकर बमबारी की. इस हमले में पांच लड़के और चार लड़कियां, तथा एक महिला मारे गए. मुजाहिद ने बताया कि कुनार और पक्तिका के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी हवाई हमले किए गए, जिसमें चार अन्य नागरिक घायल हुए.

मुजाहिद ने ट्वीट किया कि पाकिस्तानी हमलावर बलों ने एक स्थानीय नागरिक के घर पर हमला किया. कुनार और पक्तिका के सीमावर्ती क्षेत्रों में हवाई हमलों में चार अन्य नागरिक घायल हुए हैं.

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया 

हालांकि पाकिस्तान ने इन हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन इससे पहले इस्लामाबाद ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर की गई कार्रवाई को उचित ठहराया था. पाकिस्तान का दावा है कि टीटीपी ने कई आत्मघाती हमलों और विस्फोटों को अंजाम दिया है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल के हफ्तों में अफगानिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर शांति वार्ता विफल होती है, तो पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान के साथ खुले युद्ध में उतर सकता है.

पेशावर आत्मघाती हमला

मंगलवार के हमले से एक दिन पहले पेशावर के अर्धसैनिक बल मुख्यालय पर भी हमला हुआ. आत्मघाती हमलावर और बंदूकधारियों द्वारा किए गए इस समन्वित हमले में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए. हमलावरों में से एक ने मुख्य परिसर के प्रवेश द्वार के पास खुद को उड़ा लिया, जबकि दो अन्य को पार्किंग क्षेत्र में मार गिराया गया.

जमात-उल-अहरार (जेयूए), जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़ा है, ने कथित तौर पर इस हमले की जिम्मेदारी ली. पाकिस्तान ने इसे एक "नाकाम आतंकवादी साज़िश" करार दिया.

नागरिक और सुरक्षा स्थिति पर प्रभाव

पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले और आत्मघाती हमलों ने नागरिकों और सुरक्षा बलों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. गुरबुज जिले में बच्चों और महिलाओं की मौत ने स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश और भय पैदा किया है. वहीं, पेशावर हमले ने पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता की चुनौती को उजागर किया है.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag