score Card

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: 27 आतंकी ढेर, 155 बंधक रिहा, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार!

पाकिस्तान में बलूच अलगाववादी आतंकियों ने पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर हमला करते हुए 450 यात्रियों को बंधक बनाया. अब पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में 27 आतंकियों को मार गिराया और 155 बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया, जबकि 37 यात्री घायल हुए. वहीं, सरकार ने बलूचिस्तान में आपातकाल लागू कर दिया है और सैन्य अभियान तेज करते हुए आतंकियों के सफाए तक 'फुल-स्केल' ऑपरेशन जारी रखने का ऐलान किया है.

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले में अब तक 155 बंधकों को मुक्त कराने का दावा किया जा रहा है. पेशावर जा रही एक ट्रेन पर बलूच अलगाववादी आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें करीब 450 यात्रियों को बंधक बना लिया गया. हालांकि, बाद में नागरिकों को छोड़ दिया गया, लेकिन आतंकियों ने 214 लोगों को बंधक बनाए रखा, जिनमें पाकिस्तानी सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी शामिल थे. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

इस हमले के बाद बलूचिस्तान सरकार ने आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी और सुरक्षा बलों को तत्काल मौके पर भेजा गया. सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने पुष्टि की कि पेहरो कुनरी और गडालार के बीच भारी गोलीबारी हुई. जाफर एक्सप्रेस, जो 400 यात्रियों को लेकर नौ बोगियों में जा रही थी, जब पहाड़ी क्षेत्र में सुरंगों के पास पहुंची, तो आतंकियों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने ट्रेन के ड्राइवर को गोली मार दी और बाद में सुरंग नंबर 8 पर रेलवे ट्रैक को विस्फोटकों से उड़ा दिया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई.

27 आतंकियों ढेर, 155 यात्रियों को छुड़ाया

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में 27 आतंकियों को मार गिराया और 155 यात्रियों को सुरक्षित छुड़ा लिया. सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, इस अभियान में 37 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल भेजा गया है.

पाकिस्तान करेगा 'फुल-स्केल' ऑपरेशन

पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां अब इस हमले के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाने की तैयारी कर रही हैं. इस ऑपरेशन के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. अधिकारियों का कहना है कि ये अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी बंधकों को छुड़ा नहीं लिया जाता और क्षेत्र को आतंकियों से मुक्त नहीं किया जाता.

सेना ने ऑपरेशन जारी रखा

बलूचिस्तान में पिछले कुछ समय से आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी हैं. अलगाववादी गुटों द्वारा पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ लगातार हमले किए जा रहे हैं. इस हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने बलूचिस्तान में सुरक्षा कड़ी कर दी है और हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

calender
12 March 2025, 02:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag