score Card

Philippines earthquake : भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी फिलीपींस की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.9 रही तीव्रता

Philippines earthquake 2025 : मंगलवार रात फिलीपींस के मध्य क्षेत्र में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र बिलिरान प्रांत के कैलापे शहर के पास था. भूकंप से किसी जान-माल की हानि की तत्काल सूचना नहीं है, लेकिन तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुनामी की संभावना से इनकार किया है. फिलीपींस रिंग ऑफ फायर में स्थित होने से लगातार भूकंप की चपेट में रहता है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Philippines earthquake 2025 : मंगलवार, 30 सितंबर 2025 की रात को फिलीपींस के मध्य क्षेत्र एक बार फिर भूकंप के तेज़ झटकों से कांप उठा. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे आया और इसकी तीव्रता 6.9 रिक्टर स्केल पर मापी गई. शुरुआत में यूएसजीएस ने इसकी तीव्रता 7.0 बताई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 6.9 कर दिया गया.   

बिलिरान प्रांत रहा भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र बिलिरान प्रांत के कैलापे शहर से लगभग 11 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में स्थित था. इस क्षेत्र की आबादी लगभग 33,000 है. भूकंप की गहराई और समुद्री क्षेत्र में स्थित होने के कारण हल्की समुद्री गतिविधियों की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय भूकंप निगरानी केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए लेयटे, सेबू और बिलिरान द्वीप समूह के निवासियों से समुद्र तट से दूर रहने की अपील की है.

सुनामी का कोई खतरा नहीं: PTWC
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) ने भूकंप के बाद स्थिति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया है कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है. इसलिए नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है, और कोई विशेष एहतियात की आवश्यकता नहीं बताई गई है. हालांकि, तटीय क्षेत्रों के लोगों से सतर्कता बरतने को कहा गया है.

जान-माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं
अब तक की रिपोर्टों में किसी जानमाल की हानि या भारी क्षति की सूचना नहीं मिली है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. एहतियात के तौर पर कुछ तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और राहत टीमें सतर्क मोड पर हैं.

रिंग ऑफ फायर का प्रभाव: खतरे का क्षेत्र
फिलीपींस, भौगोलिक दृष्टि से प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' नामक क्षेत्र में स्थित है, जो भूकंपीय गतिविधियों के लिए दुनिया का सबसे संवेदनशील इलाका माना जाता है. जापान से लेकर दक्षिण-पूर्व एशिया और पूरे प्रशांत बेसिन में फैला यह क्षेत्र भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोटों के लिए कुख्यात है. फिलीपींस में दैनिक आधार पर छोटे-बड़े भूकंप आते रहते हैं, जिनमें से अधिकांश मामूली होते हैं, लेकिन समय-समय पर शक्तिशाली और विनाशकारी भूकंप भी इस क्षेत्र को झकझोरते रहे हैं.

भविष्यवाणी आज भी एक चुनौती
भले ही तकनीक कितनी भी उन्नत हो गई हो, भूकंप की सटीक भविष्यवाणी करना अब भी विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है. विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल कोई ऐसी विश्वसनीय तकनीक मौजूद नहीं है जो यह बता सके कि अगला भूकंप कब और कहां आएगा. इसलिए, ऐसे भूकंप-प्रवण क्षेत्रों में स्थायी सतर्कता और भूकंप-प्रतिरोधी निर्माण ही एकमात्र उपाय हैं.
 

calender
30 September 2025, 10:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag