score Card

Isreal-Hamas युद्ध के बीच पीएम ट्रू़डो ने दिया बयान, कहा- गाजा पट्टी में बच्चे, महिलाएं और शिशुओं की हत्या बंद होनी चाहिए

ब्रिटिश कोलंबिया में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हम डॉक्टरों, जीवित बचे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं की आवाज सुन रहे हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

Isreal-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच आज 39वां दिन है, इस जंग में गाजा के हालात दिन-ब-दिन बदतर स्थिति में पहुंचते जा रहे हैं. इसी बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी बयान जारी कर विवादों में कूद में पड़े हैं. साथ ही इजरायल के पीएम नेतन्याहू पलटवार कर अपना गुस्सा फोड़ा है. 

गाजा में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत 

मामला यह है कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायली सेना लगातार गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला कर रही है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इनमें दो तिहाई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. 

इजरायल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार: PM ट्रूडो

इस तबाही के मंजर को देखते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इजरायली हमले की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि, गाजा पट्टी में बच्चों, महिलाओं और शिशुओं की हत्या बंद होनी चाहिए. ट्रूडो ने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है, लेकिन सीविलियन वाले इलाकों में आम लोगों की मौत एक चिंता का विषय बन गया है. मैं इजरायल सरकार से संयम बरतने की उम्मीद करता हूं. 

गाजा में नरसंहार रुकना चाहिए: कनाडाई प्रधानमंत्री 

ब्रिटिश कोलंबिया में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हम डॉक्टरों, जीवित बचे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं की आवाज सुन रहे हैं. जिन्होंने अपने माता-पिता और सहयोगियों को खोया है. उन्होंने कहा कि दुनिया आज सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से देख रही है कि बच्चे, महिलाएं और शिशु की सरेआम हत्याएं हो रही हैं. ट्रूडो ने यह भी कहा कि हमास को आज फलीस्तियों को मानव ढाल के रूप में रोकना बंद करना होगा. साथ ही उन्हें सभी इजरायली बंधकों छोड़ना होगा. 

गाजा के लोगों को इजरायल बचा रहा है: PM नेतन्याहू 

ट्रूडो की जवाब पर इजरायली पीएम नेतन्याहू प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह इजराइल नहीं है जो जानबूझकर नागरिकों को निशाना बना रहा है, बल्कि हमास है जिसने नरसंहार के बाद से यहूदियों पर किए गए सबसे भयानक हमले में नागरिकों के सिर काटे, जलाए और नरसंहार किया. जहां इज़राइल नागरिकों को नुकसान से दूर रखने के लिए सब कुछ कर रहा है. वहीं, हमास उन्हें नुकसान से बचाने के लिए सब कुछ कर रहा है. इज़राइल गाजा में नागरिकों को मानवीय गलियारे और सुरक्षित क्षेत्र प्रदान करता है, हमास उन्हें बंदूक की नोक पर जाने से रोकता है. यह हमास है, इज़राइल नहीं जिसे दोहरे युद्ध अपराध करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. नागरिकों के पीछे छिपकर नागरिकों को निशाना बनाना सभ्यता की ताकतों को हमास की बर्बरता को हराने में इज़राइल का समर्थन करना चाहिए.

calender
15 November 2023, 12:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag