score Card

संपत्ति के मामले में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से पुलिस ने की पूछताछ

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया से शुक्रवार सुबह पुलिस के अपराध अन्वेषण विभाग ​​ने द्वीप राष्ट्र के दक्षिणी कटारगामा शहर में एक संपत्ति के बारे में पूछताछ की. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से शुक्रवार सुबह पुलिस के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ​​ने द्वीप राष्ट्र के दक्षिणी कटारगामा शहर में एक संपत्ति के बारे में पूछताछ की. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री रह चुके महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई 75 वर्षीय गोटबाया से पुलिस ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की और तीर्थ नगरी में स्थित संपत्ति के बारे में नोटिस दिए जाने के बाद सीआईडी ​​ने उनका बयान दर्ज किया.

पिछले साल नवंबर में अनुरा कुमार दिसानायक के नेतृत्व वाली नई सरकार के गठन के बाद राजपक्षे सबसे चर्चित हस्ती हैं जिनसे पुलिस ने पूछताछ की है.

चुनाव से पहले नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) सरकार ने 2015 और 2019 के बीच दर्ज भ्रष्टाचार विरोधी मामलों को फिर से खोलने की कसम खाई थी, जिनमें राजपक्षे पर आरोप लगे थे.

गोटाबाया राजपक्षे ने 14 जुलाई, 2022 को अपने पांच साल के कार्यकाल में तीन साल से भी कम समय में राष्ट्रपति पद से तब इस्तीफा दे दिया, जब विदेशी मुद्रा भंडार में कमी और आर्थिक संकट को संभालने में विफलता के कारण देश में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये.

जुलाई की शुरुआत में जब हजारों लोगों ने उनके दफ्तर को घेर लिया, तो राजपक्षे मालदीव भाग गए. उन्होंने एक हफ्ते बाद सिंगापुर से अपना इस्तीफा भेजा था.

इस खबर को जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.

calender
17 January 2025, 07:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag