Video: नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति का घर फूंका, काठमांडू में हालात बेकाबू
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हुए जेनरेशन-Z के हिंसक प्रदर्शनों में राष्ट्रपति के आवास तक आगजनी और तोड़फोड़ हुई, जिसमें पुलिस फायरिंग से 19 लोगों की मौत हो गई.

Nepal Protest: नेपाल में सोशल मीडिया ऐप बैन के खिलाफ जेनरेशन-Z के प्रदर्शनों ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में जमकर हिंसा की और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर धावा बोल दिया. वायरल हो रहे वीडियो में पौडेल के आवास को आग की लपटों में घिरा देखा गया, जबकि प्रदर्शनकारियों ने घर में तोड़फोड़ भी की.
सोमवार को हुए इन प्रदर्शनों में पुलिस फायरिंग से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा शुरू हो गई. बढ़ते दबाव को देखते हुए काठमांडू प्रशासन ने सोशल मीडिया पर लगाया गया प्रतिबंध वापस ले लिया है.
Protesters occupy and set ablaze private residence of Nepal President Ram Chandra Paudel #NepalProtests pic.twitter.com/dWruRMA3sI
— Atishay Jain (@AtishayyJain96) September 9, 2025
सोशल मीडिया बैन बना हिंसा की वजह
ओली सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए 26 प्लेटफॉर्म्स को बंद कर दिया था. इस फैसले ने खासतौर पर युवाओं में भारी आक्रोश पैदा किया. विरोध प्रदर्शनों के बीच पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी ने हालात और भड़का दिए, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल सरकार की आलोचना होने लगी.
पीएम ओली का बयान
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले, प्रदर्शनों और मौतों पर संवेदना व्यक्त करते हुए ओली ने कहा कि सरकार का इरादा सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का नहीं, बल्कि उन्हें विनियमित करने का था. उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर 'अवांछित तत्वों की घुसपैठ' का आरोप लगाया और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की.
ओली ने कहा कि मैं स्थिति का आकलन करने और एक सार्थक निष्कर्ष निकालने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहा हूं. इसके लिए, मैंने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. मैं सभी भाइयों और बहनों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि इस कठिन परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें.
इस्तीफों की झड़ी
सोमवार शाम नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने 'नैतिक जिम्मेदारी' लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया. इसके तुरंत बाद मंगलवार सुबह कृषि मंत्री ने भी पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. इस्तीफों की इस श्रृंखला ने ओली सरकार पर दबाव और बढ़ा दिया है.
सोमवार को हिंसक भीड़ राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास तक पहुंच गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उनके घर का एक हिस्सा जलते हुए नजर आ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने भीतर घुसकर तोड़फोड़ की और आगजनी की, जिसके बाद हालात और बिगड़ गए.


