पुतिन की प्रतिशोध की आग: तीन चरणों में यूक्रेन को राख करने की तैयारी
यूक्रेन के हमलों से बौखलाए पुतिन अब बड़े हमले की तैयारी में हैं. रूस ने ओडेसा समेत कई शहरों पर ड्रोन और हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है. कीव और जेलेंस्की का गृहनगर निशाने पर हैं. नाटो की मदद जारी है, लेकिन परमाणु हमले का खतरा भी मंडरा रहा है.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब और अधिक खतरनाक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है. हाल ही में यूक्रेन की ओर से रूस के एयरबेस और क्रीमिया ब्रिज पर हुए हमलों के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुस्से में हैं और उन्होंने यूक्रेन पर बड़े जवाबी हमले की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस 'महाप्रहार' की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को रूस ने मिकोलेव शहर पर हाइपरसोनिक मिसाइल दागी, जिससे पूरा इलाका दहल उठा. इस हमले को रूस की ओर से आने वाले विनाशकारी चरण का ट्रेलर माना जा रहा है.
रूस ने न केवल हाइपरसोनिक मिसाइलें तैनात की हैं, बल्कि ओडेसा, चेर्निहीव और खारकीव जैसे शहरों पर ड्रोन हमले भी तेज़ कर दिए हैं. यूक्रेन के कई अपार्टमेंट, स्कूल और बुनियादी ढांचे तबाह हो चुके हैं. जवाब में यूक्रेन ने अपने F-16 और मिराज फाइटर जेट्स को हाई अलर्ट पर रख दिया है. NATO की ओर से मिल रही सैटेलाइट और खुफिया मदद के दम पर यूक्रेन एयरस्पेस की निगरानी कर रहा है, लेकिन रूसी हमलों की तीव्रता और तकनीकी ताकत चिंता बढ़ा रही है.
तीन चरणों में रूस की रणनीति
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रूस का अगला बड़ा हमला तीन चरणों में होगा. पहले चरण में यूक्रेन के सैन्य ठिकानों और हथियार डिपो पर हमला किया जाएगा. दूसरे चरण में पावर ग्रिड को टारगेट कर ब्लैकआउट की कोशिश होगी, जिससे आम जनजीवन चरमरा जाए. तीसरे चरण में पूर्वी यूक्रेन पर कब्ज़े की कोशिश हो सकती है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रूस अब सिर्फ जवाबी हमला नहीं, बल्कि यूक्रेन को लाचार करने की रणनीति पर काम कर रहा है.
जेलेंस्की के शहर पर हमला संभव
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की का होम टाउन क्रिवी रिह और कीव रूस के संभावित टारगेट माने जा रहे हैं. पुतिन ने बीते 48 घंटों में लगातार सैन्य बैठकें की हैं और न्यूक्लियर फोर्स के प्रमुख से भी मुलाकात की है. ऐसे में आशंका है कि रूस इस बार हवा और समुद्र दोनों से हमला करेगा.
आर-पार की नीति पर यूक्रेन
यूक्रेन अब पलटवार की रणनीति अपना चुका है. रूस के हमलों के जवाब में यूक्रेन ने बॉम्बर एयरबेस और कर्च ब्रिज पर बड़ा नुकसान पहुंचाया है. अमेरिका समेत NATO देशों का समर्थन मिलना यूक्रेन की हिम्मत को बढ़ा रहा है. लेकिन पुतिन की तैयारी यह इशारा दे रही है कि अगला हमला बेहद विनाशकारी और निर्णायक हो सकता है.


