IPL 2025 Final: हार के बाद भी नहीं टूटा हौसला, श्रेयस अय्यर ने किया बड़ा ऐलान
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में RCB से हारकर ट्रॉफी से चूक गई. हार के बाद अय्यर ने टीम की निडरता और युवा खिलाड़ियों की सराहना की और ऐलान किया कि अगला सीजन जीतने के लिए तैयार रहिए.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए भावनाओं और रोमांच से भरपूर रहा. 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस निर्णायक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. विराट कोहली की टीम ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं, पंजाब किंग्स के लिए ये हार बेहद दिल तोड़ने वाली रही, खासकर तब जब उन्होंने पूरे सीजन दमदार प्रदर्शन किया था.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हार पर निराशा जताई, लेकिन साथ ही टीम की प्रशंसा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, “हम बहुत करीब थे, इसलिए थोड़ी निराशा जरूर है. लेकिन जिस अंदाज में हमारी टीम ने इस सीजन में खेला, वो काबिल-ए-तारीफ है.” अय्यर ने युवा खिलाड़ियों की निडरता की जमकर तारीफ की और कहा कि इस अनुभव को वो अगले सीजन में ट्रॉफी में बदलने की कोशिश करेंगे.
RCB की जीत में क्रुणाल पंड्या की भूमिका रही अहम
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए. विराट कोहली ने 43 रनों की ठोस पारी खेली, जबकि लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों ने अंत में आक्रामक रन जोड़कर स्कोर को चुनौतीपूर्ण बना दिया. जवाब में पंजाब किंग्स की ओर से जोश इंग्लिस और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन क्रुणाल पंड्या की चतुर गेंदबाज़ी ने पंजाब की उम्मीदों को झटका दिया. क्रुणाल ने मैच का रुख बदलते हुए RCB को जीत की राह पर ला खड़ा किया.
पंजाब की सीज़न यात्रा शानदार रही
IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने हर किसी को चौंकाया. शुरूआत में उन्हें कोई खिताब का दावेदार नहीं मान रहा था, लेकिन अय्यर की नेतृत्व क्षमता और युवाओं की जोश से भरी प्रदर्शन ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया. लीग स्टेज में पंजाब टॉप पर रहा और फिर मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई. हालांकि ट्रॉफी की एक अंतिम छलांग बाकी रह गई.
अय्यर का बड़ा एलान – अगले साल लेंगे बदला
श्रेयस अय्यर ने साफ संकेत दिया कि उनका लक्ष्य अभी अधूरा है. उन्होंने कहा, “हमने जो सीखा है, उससे हम और मजबूत होकर लौटेंगे. अगला साल हमारा होगा.” उनकी इस घोषणा से पंजाब के फैंस को उम्मीद की नई किरण जरूर मिली है.


