score Card

नेपाल में तख्तापलट के बीच नए PM की रेस में सबसे आगे रबी लामिछाने...जानिए कितने पढ़े-लिखे ?

नेपाल इन दिनों राजनीतिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, जहां रबी लामिछाने एक उम्मीद भरे नेता के रूप में उभर रहे हैं. पत्रकारिता से राजनीति तक का उनका सफर जनता के सरोकारों से जुड़ा रहा है. युवा वर्ग में उनकी लोकप्रियता, ईमानदार छवि और विदेशी शिक्षा ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे खड़ा कर दिया है. नेपाल एक नए नेतृत्व की ओर देख रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Nepal Next Prime Minister : नेपाल इन दिनों बड़े राजनीतिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद देश की राजनीति में नई दिशा की तलाश तेज हो गई है. जनता, खासतौर पर युवा वर्ग, ऐसे नेता की मांग कर रहा है जो न केवल उनकी आवाज को उठाए बल्कि ईमानदारी और जवाबदेही की मिसाल पेश करे. इस बदलते माहौल में एक नाम तेजी से उभरकर सामने आ रहा है रबी लामिछाने. वह न सिर्फ एक चर्चित सार्वजनिक चेहरा हैं, बल्कि आम लोगों की नब्ज़ को समझने वाले नेता के रूप में भी देखे जा रहे हैं.

मीडिया से सियासत तक का सफर

अपको बता दें कि रबी लामिछाने का करियर एक पत्रकार और टीवी प्रेजेंटर के रूप में शुरू हुआ. नेपाल के मीडिया जगत में उनकी पहचान एक तेज-तर्रार और निडर पत्रकार के तौर पर रही है, जो बिना किसी लाग-लपेट के सत्ता से सीधे सवाल करता रहा. जब वे पत्रकारिता करते थे उस दौरान वे अपने लोकप्रिय टेलीविजन शो के जरिये भ्रष्टाचार, सामाजिक अन्याय और प्रशासनिक अनदेखी जैसे समाज से जुड़े मुद्दों को बार-बार उठाया, जिससे जनता के बीच उनके इस काम को जबरदस्त समर्थन मिला था. यही कारण रहा कि मीडिया से राजनीति में कदम रखते ही उन्होंने एक मजबूत जनाधार हासिल कर लिया.

जनता से जुड़ाव और युवा समर्थन
रबी लामिछाने की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह उनका जनता से गहरा जुड़ाव है. खासकर युवा वर्ग में उन्हें एक उम्मीद के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. वह हमेशा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने की बात करते हैं और यही छवि उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाती है. उनके भाषणों, अभियानों और जमीनी स्तर पर सक्रियता ने उन्हें नेपाल की नई राजनीतिक धारा का चेहरा बना दिया है.

शैक्षणिक पृष्ठभूमि और अंतरराष्ट्रीय अनुभव
वैसे देखा जाए तो रबी लामिछाने केवल व्यवहारिक रूप से ही नहीं, बल्कि शैक्षनिक द्दष्टिकोण से भी देखा जाए तो वे प्रधानमंत्री के पद के लिए योग्य माने जा रहे है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा भृकुटी सेकेंडरी स्कूल से हुई, और आगे की पढ़ाई उन्होंने रत्न राज्य कैंपस से पूरी की. उच्च शिक्षा के लिए वह अमेरिका गए, जहां उन्होंने पत्रकारिता और जनसंचार (Journalism & Mass Communication) में मास्टर डिग्री प्राप्त की. अमेरिका में रहते हुए उन्होंने एक सैंडविच चेन में मैनेजर के रूप में भी काम किया, जिसने उन्हें ज़मीनी हकीकत से और जोड़ दिया. यह अंतरराष्ट्रीय exposure उन्हें एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है, जो किसी भी देश के नेतृत्व के लिए आवश्यक होता है.

क्यों बन सकते हैं नेपाल के अगले प्रधानमंत्री?
राजनीति में अनुभव की कमी होने के बावजूद, रबी लामिछाने की स्पष्टवादिता, युवा शक्ति का समर्थन और जनसरोकारों से जुड़ी उनकी सोच उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाती है. आज जब जनता पारंपरिक नेताओं से ऊब चुकी है और बदलाव की उम्मीद लगाए बैठी है, तब रबी लामिछाने जैसे नेता लोगों को एक नई दिशा देने में सक्षम नज़र आते हैं. यही कारण है कि उन्हें नेपाल के अगले प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे देखा जा रहा है.

calender
10 September 2025, 03:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag