score Card

Rudy Giuliani Car Accident: सड़क दुर्घटना में घायल में हुए पूर्व न्यूयॉर्क मेयर रूडी गिउलियानी, रीढ़ की हड्डी हुई फ्रैक्चर

अमेरिका के पूर्व न्यूयॉर्क मेयर और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी रूडी गिउलियानी न्यू हैम्पशायर में एक कार दुर्घटना में घायल हो गए. 81 वर्षीय गिउलियानी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर समेत कई चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में उनकी कार को 19 वर्षीय युवती ने पीछे से टक्कर मारी. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Rudy Giuliani Car Accident : न्यूयॉर्क सिटी के पूर्व मेयर और डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील रूडी गिउलियानी हाल ही में न्यू हैम्पशायर में एक गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हो गए. हादसा शनिवार देर रात हुआ जब 81 वर्षीय गिउलियानी अपने प्रवक्ता टेड गुडमैन के साथ किराए पर ली गई Ford Bronco कार में सफर कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक Honda HR-V, जिसे 19 वर्षीय युवती चला रही थी, उनकी कार से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां हाईवे के डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.

गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में हुए भर्ती

राज्य पुलिस के मुताबिक, हादसे में गिउलियानी को कई चोटें आईं और उन्हें नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. मेडिकल टीम ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी (थोरेसिक वर्टिब्रा) में फ्रैक्चर हुआ है, साथ ही उनके शरीर पर कई जगह कट और चोटें आई हैं. उनके बाएं हाथ और पैर में भी गंभीर चोट दर्ज की गई. हालांकि, उनके सुरक्षा प्रमुख माइकल रागुसा ने कहा कि गिउलियानी की हालत स्थिर है और वे आश्चर्यजनक रूप से तेजी से ठीक हो रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कोई "टारगेटेड अटैक" नहीं था.

घरेलू हिंसा मामले से जुड़ा संयोग
दुर्घटना से ठीक पहले गिउलियानी को हाईवे पर एक महिला ने रोका था. वह महिला घरेलू हिंसा का शिकार हुई थी और उसने गिउलियानी से मदद मांगी. गिउलियानी ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और मामला अधिकारियों को सौंपने के बाद अपनी यात्रा जारी रखी. कुछ ही मिनटों बाद उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. रागुसा के मुताबिक, यह दुर्घटना घरेलू हिंसा की घटना से पूरी तरह असंबंधित थी.

प्रवक्ता टेड और दूसरी गाड़ी की ड्राइवर भी घायल
गिउलियानी की गाड़ी चला रहे उनके प्रवक्ता टेड गुडमैन और दूसरी गाड़ी की 19 वर्षीय ड्राइवर को भी चोटें आईं, लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं बताया गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज जारी है. राज्य पुलिस ने कहा कि हादसे की जांच चल रही है और अभी तक किसी पर भी आरोप नहीं लगाया गया है.

बेटे ने पोस्ट कर जताया आभार
गिउलियानी के बेटे एंड्रयू गिउलियानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि, “मेरे पिता की खबर सुनने के बाद जो लोग लगातार प्रार्थनाएँ कर रहे हैं और हालचाल पूछ रहे हैं, उनका दिल से धन्यवाद. यह हमारे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है.”

राजनीतिक करियर और विवादों का सिलसिला
यह हादसा गिउलियानी के जीवन के मुश्किल दौर में हुआ है. कभी उन्हें 2001 में 9/11 हमलों के बाद उनकी भूमिका के कारण "अमेरिका का मेयर" कहा जाता था. बाद में वे रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की दौड़ में भी शामिल हुए. लेकिन हाल के वर्षों में उनका करियर विवादों से घिरा रहा.

कोर्ट से 148 मिलियन डॉलर का हर्जाना लगाया 
डोनाल्ड ट्रंप के वकील के रूप में उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली के आरोपों को आगे बढ़ाया. हालांकि अदालतों, पुनर्गणना और जांचों में ऐसे आरोपों को आधारहीन पाया गया. इसके अलावा, जॉर्जिया की दो चुनाव अधिकारी महिलाओं के खिलाफ झूठे दावे करने पर गिउलियानी को अदालत ने 148 मिलियन डॉलर का हर्जाना भरने का आदेश दिया. बाद में वे कोर्ट की अवमानना में भी दोषी ठहराए गए. अंततः उन्होंने एक समझौते के तहत अपने घर और निजी सामान बचाए, जिसमें उनकी कीमती World Series रिंग्स भी शामिल हैं.

रूडी गिउलियानी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और वे इलाज के दौरान धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं. हालांकि यह हादसा उनके पहले से ही कठिन दौर को और चुनौतीपूर्ण बना गया है. न्यू हैम्पशायर राज्य पुलिस मामले की जांच कर रही है और आने वाले दिनों में अधिक जानकारी सामने आ सकती है.

calender
01 September 2025, 06:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag