score Card

भारत-बांग्लादेश तनाव पर रूस की चिंता, राजदूत ने ढाका से की रिश्ते सुधारने की अपील

बांग्लादेश में रूस के राजदूत अलेक्जेंडर ग्रिगोरिविच खोजिन ने भारत-बांग्लादेश तनाव के बारे में बात करते हुए ढाका से तनाव कम करने की अपील की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बांग्लादेश में रूस के राजदूत अलेक्जेंडर ग्रिगोरिविच खोजिन ने ढाका से अपील की है कि वो भारत के साथ चल रहे तनाव को कम करें. उन्होंने कहा कि रूस इस स्थिति पर करीबी से नजर रखे हुए है, क्योंकि भारत-बांग्लादेश तनाव केवल दोनों देशों तक सीमित नहीं है. इस तनाव का असर पूरे दक्षिण एशिया पर पड़ सकता है. रूसी राजदूत के मुताबिक, इस मुद्दे को भू-राजनीतिक पहलू हैं और अगर इसका कोई ठोस समाधान नहीं निकला तो इसके नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं. 

रूसी राजदूत का बयान

रूसी राजदूत ने अपने बयान में कहा कि दोनों देश और अन्य संबंधित पक्ष इस तनाव को जल्द से जल्द कम करने के लिए संतुलित और व्यावहारिक रास्ता तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों को चुना नहीं जा सकता. इसलिए आपसी तनावों का हल बातचीत से ही निकाला जा सकता है.  

रूस-यूक्रेन संघर्ष का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यूक्रेन के साथ तनाव रूस के लिए चिंता का विषय है. वहीं, भारत के साथ संबंधों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि तनाव जितनी जल्दी खत्म किया जाए, उतना बहतर है. उन्होंने 1971 का जिक्र करते हुए कहा कि बांग्लादेश की आजादी मे मुख्य रूप से भारत की भूमिका रही है. रूस ने भी उस समय पर सहयोह दिया है. भारत, बांग्लादेश और रूस कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है.

बांग्लादेश में 12 फरवरी को होंगे चुनाव

वहीं,  बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश में तय समय पर ही आग चुनाव होंगे. उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को आम चुनाव कराए जाएंगे और सरकार द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. 

 प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने सोमवार को अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के विशेष दूत सर्जियो गोर से फौन पर बातचीत के दौरान ये जानकारी दी. यूनुस के अनुसार, यह बातचीत ढाका समय के अनुसार शाम करीब 7:30 बजे शुरू हुई और लगभग 30 मिनट तक चली. इस बातचीत में आगामी चुनाव के साथ-साथ बांग्लादेश-अमेरिका व्यापार और टैरिफ समझौते, बांग्लादेश में लोकतांत्रिक बदलाव की प्रक्रिया और युवा राजनीतिक कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की जैसै अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई. 

calender
23 December 2025, 07:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag