रूसी S-400 और अमेरिकी THAAD: कौन सा है बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम?
इन सभी एयर डिफेंस सिस्टमों में से कुछ ने दुनिया के अलग-अलग देशों को सुरक्षा प्रदान की है. भारत ने रूस के S-400 सिस्टम को खरीदा है, जो पाकिस्तान से होने वाले हमलों को रोकने के लिए इस्तेमाल किया गया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच 6 मई रात से 10 मई तक चार दिनों तक भारी संघर्ष हुआ. भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी, जबकि पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए. इस दौरान भारत के अधिकतर हमले पाकिस्तान ने रोकने में नाकाम रहा, जबकि भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन को हवा में मार गिराया. इसने भारत के एयर डिफेंस की ताकत को साबित किया.
भारत और पाकिस्तान के इस संघर्ष ने एयर डिफेंस सिस्टम की महत्वता पर बहस छेड़ दी है. सवाल उठ रहा है कि किस देश के पास सबसे बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम है. हम यहां दुनिया के सबसे अच्छे एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
रूस का एयर डिफेंस सिस्टम
भारत ने रूस से S-400 डिफेंस सिस्टम खरीदा है. यह सिस्टम दुनिया के सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम में से एक है. इसमें आधुनिक राडार और मिसाइल ट्रैकिंग सिस्टम हैं, जो विमानों, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से निपट सकते हैं. इसका रेंज 400 किलोमीटर तक है और यह एक साथ 300 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है. रूस का S-300VM भी एक महत्वपूर्ण एयर डिफेंस सिस्टम है, जो बैलिस्टिक मिसाइलों को 250 किलोमीटर तक रोक सकता है. यह रूस और वेनेजुएला द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है.
इजरायल का एयर डिफेंस
इजरायल का डेविड्स स्लिंग एयर डिफेंस सिस्टम भी बहुत प्रभावी है. इसे इजरायल और अमेरिका ने मिलकर बनाया है. यह 300 किलोमीटर तक की दूरी पर रॉकेट, मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलों को मार सकता है. इजरायल का आयरन डोम 2011 से काम कर रहा है, जो कम दूरी की रॉकेटों और तोपखाने के गोलों को 90% सफलता दर से रोकता है.
अमेरिका का एयर डिफेंस
अमेरिका का THAAD (टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस) सिस्टम भी बहुत प्रभावी है. यह बैलिस्टिक मिसाइलों को उनके अंतिम चरण में रोकने में सक्षम है. इसकी रेंज 200 किलोमीटर और ऊंचाई 150 किलोमीटर है. इसे अमेरिका, UAE और दक्षिण कोरिया में तैनात किया गया है. पैट्रियट सिस्टम भी अमेरिका, जर्मनी, जापान और सऊदी अरब में इस्तेमाल हो रहा है.
चीन, फ्रांस और इटली के सिस्टम
चीन का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम रूस के S-300 के जैसा है. इसकी रेंज 200 किलोमीटर और गति 4.2 मैक है. इसे चीन, उज्बेकिस्तान और मोरक्को में तैनात किया गया है. एस्टर-30 सिस्टम को यूरोसम ने बनाया है, जो 120 किलोमीटर तक की दूरी पर मिसाइलों को मार सकता है.
भारत-इजरायल का बराक-8
भारत और इजरायल ने मिलकर बराक-8 एयर डिफेंस सिस्टम विकसित किया है. यह 100 किलोमीटर तक विमानों और मिसाइलों को मार सकता है. इसे भारतीय नौसेना के जहाजों पर तैनात किया गया है.
MEADS (मीडियम एक्सटेंडेड एयर डिफेंस सिस्टम)
MEADS सिस्टम को अमेरिका, इटली और जर्मनी ने मिलकर बनाया है. यह 360 किलोमीटर तक के लक्ष्यों को मार सकता है और चारों ओर 360 डिग्री घूमने वाला राडार है. यह सिस्टम नाटो नेटवर्क के साथ काम करता है और जर्मनी और पोलैंड में इस्तेमाल हो रहा है.


