score Card

अवैध तरीके से ब्रिटेन में घुसने वालों की खैर नहीं, PM कीर स्टारमर की सख्त चेतावनी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने अवैध रूप से देश में घुसने वालों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने X पर कहा कि जो भी व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से ब्रिटेन में प्रवेश करेगा, उसे तुरंत हिरासत में लिया जाएगा और देश से वापस भेजा जाएगा. यह कदम देश की सीमाओं की सुरक्षा और आव्रजन नीति को कड़ा बनाने की दिशा में उठाया गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

UK illegal immigration Policy : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने सोमवार को एक स्पष्ट और सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अवैध रूप से यूनाइटेड किंगडम में प्रवेश करेगा, उसे तुरंत हिरासत में लिया जाएगा और वापस भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई विदेशी नागरिक ब्रिटेन में घुसने के बाद अपराध करता है, तो उसे जल्द से जल्द देश से निष्कासित कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री का यह बयान उनकी सरकार की सीमा सुरक्षा और प्रवासन कानूनों को सख्त करने की मंशा को दर्शाता है.

अब अपराधियों की अपील नहीं, सीधा निर्वासन

स्टारमर का बयान उस योजना के विस्तार के बाद आया है जिसे "डिपोर्ट नाउ, अपील लेटर" (पहले निर्वासन, बाद में अपील) के नाम से जाना जाता है. इस योजना के तहत अब भारत समेत 23 देशों को शामिल कर लिया गया है, जबकि पहले यह योजना सिर्फ 8 देशों तक सीमित थी. इस नीति के तहत अब यदि कोई व्यक्ति भारत या सूची में शामिल अन्य देशों से ब्रिटेन आता है और उस पर कानूनी कार्रवाई होती है, तो उसे अपील करने से पहले ही निर्वासित कर दिया जाएगा.

वीडियो लिंक से होगी अपील की सुनवाई
नई व्यवस्था के तहत, जिन विदेशी नागरिकों को ब्रिटेन से निष्कासित किया जाएगा, उनकी अपील की प्रक्रिया अब सीधे ब्रिटेन में नहीं होगी, बल्कि वीडियो लिंक के ज़रिए दूरस्थ रूप से संचालित की जाएगी. इस बदलाव का उद्देश्य अपील प्रक्रियाओं में लगने वाले समय को घटाना, ब्रिटेन के डिटेंशन केंद्रों और जेलों पर दबाव कम करना और करदाताओं के पैसे की बचत करना है.

पुरानी योजना को 2023 में किया गया था बहाल
यह योजना पहले 2023 में ब्रिटेन की पूर्व गृह सचिव सूएला ब्रेवरमैन द्वारा दोबारा लागू की गई थी. उस समय इसमें अल्बानिया, नाइजीरिया, एस्टोनिया और कोसोवो जैसे देश शामिल थे. अब भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया, केन्या और युगांडा जैसे देशों को भी जोड़ा गया है. ब्रिटिश सरकार अन्य देशों से भी बातचीत कर रही है ताकि इस योजना को और विस्तार दिया जा सके.

विदेशी अपराधियों पर सरकार का कड़ा रुख
प्रधानमंत्री ने एक और पोस्ट में कहा कि बहुत लंबे समय से विदेशी अपराधी ब्रिटेन की आव्रजन प्रणाली का दुरुपयोग कर रहे हैं और अपनी अपील की प्रक्रिया पूरी होने तक सालों तक देश में रह जाते हैं. उन्होंने साफ कहा कि अब यह सब खत्म होगा और ऐसे अपराधियों को पहली ही फुर्सत में देश से बाहर किया जाएगा.

प्रवासन प्रणाली को मजबूत करने की कोशिश
स्टारमर सरकार की यह नई नीति साफ तौर पर यह संकेत देती है कि उनकी लेबर पार्टी प्रवासन और सीमा सुरक्षा के मामलों में किसी भी तरह की ढील नहीं देना चाहती. उनकी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि ब्रिटेन की सीमाएं सुरक्षित रहें और आव्रजन प्रणाली को अधिक कारगर और तेज़ बनाया जा सके.

calender
11 August 2025, 06:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag