चीन के उत्तर-पश्चिम में अचानक बाढ़: 10 की मौत, 33 लापता, राष्ट्रपति ने जिनपिंग ने दिए राहत अभियान चलाने के आदेश
उत्तर-पश्चिमी चीन में अचानक आई भीषण बाढ़ (फ्लैश फ्लड) में 10 लोगों की मौत हो गई है और 33 लोग लापता हैं. हालात गंभीर हैं और राहत व बचाव कार्य तेज़ी से जारी है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को पूरे प्रयासों से राहत अभियान चलाने का आदेश दिया है, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.

Flash floods in northwest China : चीन के उत्तर-पश्चिमी गांसु प्रांत में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. सरकारी मीडिया के अनुसार, कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 33 लोग अब भी लापता हैं. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस त्रासदी को गंभीरता से लेते हुए “पूरे प्रयासों से राहत और बचाव कार्य” चलाने का आदेश दिया है.
गुआंगज़ोउ में भूस्खलन, सात की जान गई
4,000 से अधिक लोग कटे बाहरी दुनिया से
यूझोंग काउंटी में बृहस्पतिवार से मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे लांझोउ शहर के आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन हुए. इस आपदा में Xinglong पर्वतीय क्षेत्र की बिजली और संचार सेवाएं ठप हो गई हैं. यहाँ की चार बस्तियों में रहने वाले 4,000 से अधिक लोग बाहरी दुनिया से पूरी तरह कट चुके हैं.
बचाव कार्य में जुटे हजारों राहतकर्मी
प्रदेश सरकार ने राहत कार्यों के लिए 2,700 से अधिक कर्मचारी, 980 वाहन, भारी मशीनें और 8,500 से अधिक आपातकालीन आपूर्ति किट तैनात किए हैं. ये टीमें पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, बुनियादी ढांचे की मरम्मत और खोज अभियान चला रही हैं.
गुआंगडोंग में सदी की सबसे भयंकर बारिश
चीन के अन्य भागों में भी मौसम का कहर जारी है. दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत में 19वीं सदी के बाद की सबसे भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. यहां सड़कों पर जलभराव, पेड़ गिरना और भूमिगत तारों का उजागर होना जैसी घटनाएं सामने आई हैं.
उड़ानें प्रभावित, बीमारियों का खतरा
गुआंगझोउ के बाययुन हवाई अड्डे पर बुधवार को 360 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं और 300 से अधिक में देरी हुई. स्थिर पानी में मच्छरों के पनपने से चिकनगुनिया जैसे रोगों के फैलने की आशंका जताई जा रही है. प्रांत में अब तक 7,000 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं.
जलवायु परिवर्तन की चेतावनी
विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्वी एशिया में मानसून के असामान्य रुकाव के कारण उत्तर और दक्षिण में असाधारण वर्षा हो रही है. जलवायु परिवर्तन के इस असर ने हजारों लोगों को विस्थापित किया है, खेती की जमीनें बर्बाद कर दी हैं और अरबों डॉलर की संपत्ति को खतरे में डाल दिया है.
सरकार का बड़ा राहत पैकेज
चीन सरकार ने प्रभावित प्रांतों गुआंगडोंग, हेबेई और इनर मंगोलिया के लिए 1 अरब युआन (लगभग 139 मिलियन डॉलर) की आपातकालीन सहायता राशि मंजूर की है, ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके.


