score Card

कौन थी तान्या त्यागी? कनाडा में भारतीय छात्रा की रहस्यमयी मौत, अब तक क्या पता चला

Tanya Tyagi: कनाडा में पढ़ाई कर रही भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की रहस्यमयी हालात में मौत हो गई है, जिससे विदेशों में रह रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. वैंकूवर स्थित भारतीय दूतावास ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tanya Tyagi: कनाडा में पढ़ाई कर रही भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की रहस्यमयी हालात में मौत हो गई है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी की छात्रा तान्या त्यागी के निधन की पुष्टि भारतीय वाणिज्य दूतावास ने की है. मौत के कारणों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

इंडिया इन वैंकूवर के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से गुरुवार रात को तान्या के निधन की पुष्टि करते हुए बताया गया कि वे भारत की नागरिक थीं और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी में पढ़ाई कर रही थीं. पोस्ट में गहरी संवेदना व्यक्त की गई और शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया. इस पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल, ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को भी टैग किया गया है.

कौन थी तान्या त्यागी?

हालांकि अभी तक तान्या की मौत के पीछे के कारणों का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, तान्या त्यागी यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा में मास्टर्स इन फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी की पढ़ाई कर रही थीं.

उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने बी.टेक जयपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से किया था. तान्या ने कई संस्थानों में इंटर्नशिप और जॉब की थी जिनमें दिल्ली के मेट्रो मार्ट स्टोर में रिटेल सेल्स मैनेजर, उत्तराखंड में Zippy Edible Products Pvt Ltd में क्वालिटी एश्योरेंस इंटर्न, राजस्थान के Enviro Lab में क्वालिटी कंट्रोल इंटर्न और गुरुग्राम स्थित DP Jindal Group में बिजनेस डेवलपमेंट इंटर्न शामिल हैं.

मौत का कारण अब भी रहस्य

तान्या की मौत को लेकर अभी तक किसी सरकारी संस्था ने मृत्यु का कारण सार्वजनिक नहीं किया है. इस बीच एक वकील द्वारा एक्स पर साझा किए गए पोस्ट में दावा किया गया है कि तान्या त्यागी का निधन 17 जून 2025 को हार्ट अटैक की वजह से हुआ.

इस पोस्ट में लिखा गया, "अपील है कि मदद की जाए. तान्या त्यागी, पूर्वोत्तर दिल्ली के विजय पार्क, गली नंबर 12, मकान संख्या 559/11डी की निवासी थीं. वे पढ़ाई के लिए कनाडा गई थीं. उनका 17 जून को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. परिवार ने पीएम मोदी से शव को भारत लाने में मदद की अपील की है." 

calender
20 June 2025, 12:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag