score Card

कंबोडिया के साथ लड़ाई खत्म करने के लिए थाईलैंड ने ठुकराई तीसरे देश की मध्यस्थता, ASEAN और UNSC की अपील भी नाकाम

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद एक बार फिर हिंसक रूप ले चुका है. दोनों देशों के बीच भारी गोलीबारी जारी है, जिसमें अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच थाईलैंड ने तीसरे देशों की मध्यस्थता से इनकार करते हुए स्पष्ट किया है कि वह सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत के जरिए ही समाधान चाहता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Thailand Cambodia Conflict: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों के बीच हालिया संघर्ष में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें अधिकांश थाई नागरिक बताए जा रहे हैं. इस बीच थाईलैंड ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा और विवाद को सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत के जरिए हल करने के पक्ष में है.

संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और वर्तमान ASEAN अध्यक्ष मलेशिया ने मध्यस्थता की पेशकश की थी, लेकिन थाईलैंड ने इसे अस्वीकार करते हुए कहा कि कंबोडिया को सबसे पहले सीमा पर हिंसा रोकनी होगी. थाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता निकोर्नदेच बालानकुरा ने इस बारे में जानकारी दी.

संघर्ष में अब तक 16 मौतें

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच पिछले दो दिनों से सीमावर्ती इलाकों में भीषण गोलीबारी और गोलाबारी जारी है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर संघर्ष शुरू करने का आरोप लगाया है. यह संघर्ष उस विवादित इलाके में शुरू हुआ, जहां वर्षों से संप्रभुता को लेकर दोनों देशों में तनाव रहा है. गुरुवार को शुरू हुए इस संघर्ष ने शुक्रवार को और उग्र रूप ले लिया. यह पिछले एक दशक में दोनों देशों के बीच सबसे भीषण हिंसा मानी जा रही है.

मध्यस्थता को लेकर थाईलैंड का रुख सख्त

थाईलैंड के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता निकोर्नदेच बालानकुरा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें अभी किसी तीसरे देश की मध्यस्थता की जरूरत है." उन्होंने आगे कहा, "हम अपने रुख पर कायम हैं कि द्विपक्षीय तंत्र ही सबसे बेहतर रास्ता है. यह सिर्फ दो देशों के बीच का मामला है." हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि ASEAN यदि दोबारा बातचीत शुरू करने में मदद करता है तो उसका स्वागत है.

कंबोडिया ने UNSC से की शिकायत

कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेत ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से अपील की कि वह इस मुद्दे पर बैठक बुलाए. उन्होंने थाईलैंड पर अकारण और पूर्व नियोजित सैन्य आक्रमण का आरोप लगाया. UNSC ने इस संबंध में शुक्रवार को बंद कमरे में चर्चा करने का निर्णय लिया है. कंबोडिया सरकार ने फिलहाल इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

बिगड़े राजनयिक संबंध

इस विवाद ने दोनों देशों के राजनयिक संबंधों को भी झटका दिया है. थाईलैंड ने बुधवार को अपने राजदूत को फेनोम पेन्ह से वापस बुला लिया और कंबोडियाई राजदूत को देश से निष्कासित कर दिया. थाई अधिकारियों का आरोप है कि हाल ही में कंबोडिया द्वारा सीमा पर बारूदी सुरंगें बिछाई गईं, जिनसे थाई सैनिक घायल हुए. वहीं कंबोडिया ने इन आरोपों को बेसिरपैर का बताया है.

ASEAN अध्यक्ष मलेशिया की अपील

ASEAN के मौजूदा अध्यक्ष और मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने गुरुवार को दोनों देशों के नेताओं से बात कर शांति और संवाद की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए तुरंत हल निकाला जाना जरूरी है.

calender
25 July 2025, 01:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag