score Card

श्रीलंका में दर्दनाक हादसा, पैसेंजर ट्रेन ने हाथियों के झुंड को मारी टक्कर, 6 हाथियों की मौत

रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात करीब 11:30 बजे मीनागया ट्रेन ने मिनेरिया और गलोया रेलवे स्टेशनों के बीच 140 किमी के निशान पर हाथियों के झुंड को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक दुर्घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. सूचना मिलते ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी  के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. आपको बता दें कि मिननेरिया नेशनल पार्क में हर साल हजारों पर्यटक हाथियों को उनके जंगली निवास में देखने के लिए आते हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पड़ोसी देश श्रीलंका से दिल दहला देने की घटना सामने आई है, यहां एक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के पास पैसेंजर ट्रेन ने हाथियों के झुंड को टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 हाथियों की मौत हो गई, यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. सूचना मिलते ही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी  के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. 

रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात करीब 11:30 बजे मीनागया ट्रेन ने मिनेरिया और गलोया रेलवे स्टेशनों के बीच 140 किमी के निशान पर हाथियों के झुंड को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक दुर्घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के डॉक्टर मौके पर पहुंचे और एक मादा हाथी व उसके बच्चे का इलाज कर रहे हैं. 

चार बच्चे और दो वयस्क हाथियों की मौत

सरकारी वन्यजीव विभाग के प्रवक्ता हसिनी सरथचंद्र ने बताया कि राजधानी कोलंबो से करीब 200 किलोमीटर दूर मिननेरिया के पास हुई टक्कर में हाथी के चार बच्चे और दो वयस्क हाथी मारे गए. यह इलाका अपने प्राकृतिक उद्यान और वन्यजीवों के लिए मशहूर है.

स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर दिखाई गई तस्वीरों में टक्कर के बाद ट्रेन का इंजन और कई डिब्बे पटरी से उतरे हुए नजर आए. रेलवे के एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है. सरथचंद्र ने कहा कि वन्यजीव विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है. 

श्रीलंका में बढ़ी हाथियों और ट्रेन के बीच की दुर्घटनाएं

मिननेरिया नेशनल पार्क में हर साल हजारों पर्यटक हाथियों को उनके जंगली निवास में देखने के लिए आते हैं. यह ‘‘हाथी गलियारे’’ का हिस्सा है जो कौदुल्ला और वासगामुवा नेशनल पार्कों को जोड़ता है. हाल के वर्षों में श्रीलंका में हाथियों से ट्रेन की टक्कर की घटनाएं बढ़ी हैं क्योंकि जंगली हाथी भोजन और पानी की तलाश में रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास करते हैं.

विश्व वन्यजीव कोष (WWF) के अनुसार, श्रीलंकाई हाथी एशियाई हाथियों में सबसे बड़े और सबसे काले होते हैं. उनके झुंड का आकार 12-20 तक होता है और सबसे बूढ़ी मादा आम तौर पर झुंड का नेतृत्व करती है. WFF का कहना है कि हाथी एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण हैं और श्रीलंका के लिए प्रतीकात्मक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व रखते हैं. लेकिन मनुष्यों के साथ सह-अस्तित्व एक मुद्दा बना हुआ है क्योंकि उनके वन आवासों को मानव बुनियादी ढांचे और कृषि के लिए साफ किया जा रहा है.

पहले भी हो चुके हैं हादसे

ऐसी ही घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से लगभग 200 किलोमीटर दूर मिन्नेरिया शहर में हज़ारों गैलन ईंधन ले जा रही एक ट्रेन के एक झुंड से टकरा जाने से कम से कम दो हाथियों की मौत हो गई थी. मिनेरिया नेशनल पार्क एशियाई हाथियों के विश्व के सबसे बड़ा स्थल है तथा बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है.

ट्रेन ड्राइवर ने अक्टूबर में बताया था कि लगभग 20 हाथियों के झुंड ने अचानक रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की. उसने कहा कि हमारे बीच करीब 10 मीटर (32 फीट) की दूरी थी. इसलिए, हम कुछ नहीं कर सकते थे. हमने ब्रेक को पूरी क्षमता से दबाया, लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते थे. कम से कम चार हाथी नीचे गिर गए. 
 

calender
21 February 2025, 11:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag