भारत-PAK सीमा से 10 KM के दायरे में यात्रा...दिल्ली ब्लास्ट के बाद UK ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, दी ये शख्त चेतावनी
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके में 13 लोगों की मौत और 21 के घायल होने के बाद ब्रिटेन सरकार ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा से बचने की चेतावनी दी है.

नई दिल्ली : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार धमाके के बाद ब्रिटेन सरकार ने अपने नागरिकों के लिए भारत यात्रा को लेकर चेतावनी जारी की है. यूनाइटेड किंगडम के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए ब्रिटिश नागरिकों को भारत के कुछ हिस्सों में यात्रा से बचना चाहिए.
कैसे हुआ धमाका, लाल किला क्षेत्र में दहशत
धीमी गति से चल रही थी गाड़ी, लाल बत्ती पर रुकी
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी हुई थी, तभी उसमें अचानक धमाका हुआ. धमाके के कारण आस-पास की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. मौके पर फॉरेंसिक टीम (FSL) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारी पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.
ब्रिटेन की यात्रा चेतावनी...
ब्रिटेन के एफसीडीओ ने अपने नागरिकों को चेताया है कि यदि वे सरकारी सलाह के विरुद्ध भारत यात्रा करते हैं, तो उनका ट्रैवल इंश्योरेंस अमान्य हो सकता है. सलाह में कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा न करें. साथ ही, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों जैसे पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्रीनगर और जम्मू-श्रीनगर हाईवे की यात्रा पर भी रोक लगाई गई है, सिवाय हवाई मार्ग से जम्मू शहर आने-जाने के. एफसीडीओ ने मणिपुर राज्य, विशेषकर इसकी राजधानी इंफाल, में भी यात्रा न करने की सलाह दी है.
दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, लाल किला और मेट्रो स्टेशन बंद
धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. लाल किला और आसपास के इलाके को अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने लाल किला मेट्रो स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है. सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और गाज़ियाबाद को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपने आवास पर उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई, जिसमें गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो (IB) के निदेशक, एनआईए प्रमुख और दिल्ली पुलिस आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में धमाके की जांच की प्रगति और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई.
दिल्ली ही नहीं,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता का विषय
लाल किला धमाका केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता का विषय बन गया है. ब्रिटेन की यात्रा चेतावनी यह दर्शाती है कि इस घटना ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर विदेशों का ध्यान खींचा है. जांच एजेंसियाँ अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह घटना आतंकी साजिश का हिस्सा थी या किसी अन्य संगठित अपराध की परिणति. फिलहाल, दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है.


