ट्रंप ने फिर थपथपाई अपनी पीठ, बोले- व्यापार के जरिए भारत-पाकिस्तान के बीच कराया सीजफायर
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म कराने का श्रेय लिया, जबकि भारत सरकार ने इसे नकारा. ट्रंप ने खुद को वैश्विक संघर्षों के समाधानकर्ता बताते हुए नोबेल शांति पुरस्कार की मांग की. भारत ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह आंतरिक निर्णय था और किसी विदेशी नेता का कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बार फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव को खत्म करवाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर यह भी कहा कि उन्होंने दुनिया भर के कई संघर्षों को हल किया है और इसके लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए. ट्रंप के अनुसार, 10 मई को अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों के बीच एक “पूर्ण और तत्काल युद्धविराम” पर सहमति बनी थी. इसके बाद से उन्होंने यह दावा लगभग 30 बार दोहराया है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव का समर्थन
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने हाल ही में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को न केवल भारत-पाकिस्तान के बीच बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी संघर्ष समाप्त कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि ट्रंप के नेतृत्व में औसतन हर महीने एक शांति समझौता हुआ. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि ट्रंप ने थाईलैंड-कंबोडिया, इजरायल-ईरान, रवांडा-कांगो, और सर्बिया-कोसोवो जैसे कई पुराने संघर्षों को भी सुलझाया.
भारत सरकार ने दावों को किया खारिज
भारत सरकार ने ट्रंप के दावों को सिरे से नकार दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में साफ कहा कि किसी भी देश के नेता ने भारत को ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा. यह सैन्य कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू की गई थी, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी राज्यसभा में जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार के संघर्ष विराम में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय पूरी तरह भारत सरकार का था और इसका किसी व्यापार समझौते से संबंध नहीं है.
ट्रंप का व्यापार के जरिए दबाव का दावा
अपने इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कई संघर्षों को व्यापार नीति के माध्यम से हल किया. उन्होंने कहा, "मैंने कहा कि अगर तुम युद्ध करोगे, तो अमेरिका तुम्हारे साथ कोई व्यापार नहीं करेगा." इस कथन में उन्होंने दावा किया कि ऐसा कहने के बाद कई देशों ने युद्ध रोक दिए.
नई व्यापार नीति की घोषणा
1 अगस्त से ट्रंप प्रशासन ने भारत से आने वाले सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. पाकिस्तान के लिए यह टैरिफ 19% तय किया गया, जो पहले घोषित 29% से कम है. ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ एक व्यापार समझौते का ऐलान भी किया है, जिसमें कहा गया कि अमेरिका पाकिस्तान के "तेल भंडार" के विकास में सहयोग करेगा.


