score Card

UFC फाइट में भाग लेने पहुंचे ट्रंप, लॉस एंजेल्स दंगों पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लॉस एंजिल्स दंगों के बीच न्यू जर्सी में UFC फाइट में शामिल हुए, जिससे सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हुई. ट्रंप ने कैलिफोर्निया सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए संघीय हस्तक्षेप की चेतावनी दी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लॉस एंजिल्स में जारी दंगों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न्यू जर्सी में आयोजित UFC चैंपियनशिप फाइट में हिस्सा लेने पहुंचे. इस फैसले ने सोशल मीडिया पर उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा.

दंगों का हाल 

लॉस एंजिल्स में संघीय आव्रजन छापों के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं. दंगा रोधी पुलिस और संघीय एजेंट भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फ्लैश-बैंगिंग ग्रेनेड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच, संघीय सरकार पर LAPD की प्रतिक्रिया में देरी के आरोप लगे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल गार्ड को भी तैनात किया जा रहा है ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके.

UFC फाइट में ट्रंप की भव्य एंट्री

शनिवार, 7 जून की रात न्यू जर्सी के प्रूडेंशियल सेंटर में UFC के पे-पर-व्यू कार्यक्रम की शुरुआत में ट्रंप ने जोरदार एंट्री ली. वे अपने समर्थकों से हाथ मिलाते हुए अपनी सीट पर पहुंचे. उनके साथ UFC अध्यक्ष डाना व्हाइट, उनकी बेटी इवांका ट्रंप, जेरेड कुशनर, उनके बेटे एरिक ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे.

सोशल मीडिया पर ट्रंप की आलोचना

ट्रंप के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आई. कई यूजर्स ने इसे अनुचित और समय की नाजुकता के मद्देनजर गलत बताया. एक यूजर ने लिखा, "यह लड़कों के साथ बाहर निकलने का सही समय नहीं है." वहीं, दूसरे ने कहा, "एलए संकट में है और पुलिस, एफबीआई और नागरिकों की जान खतरे में है, फिर भी ट्रंप पूरी रात के लिए कार्यक्रम में शामिल हैं." एक अन्य ने ट्रंप के अहंकार को उनकी प्राथमिकता बताया.

कई लोगों ने लिखा कि देश में दंगे चल रहे हैं, लेकिन ट्रंप अपने मनोरंजन में व्यस्त हैं. एक यूजर ने तीखा सवाल पूछा, "क्या आपने अमेरिका के लिए इसी के लिए वोट दिया था?"

कड़े कदम की चेतावनी

लॉस एंजिल्स में दंगों पर चुप्पी तोड़ते हुए ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "यदि कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूस्कम और लॉस एंजिल्स के मेयर करेन बास अपना काम नहीं कर पाए, जो हर कोई जानता है कि वे नहीं कर पाएंगे, तो संघीय सरकार हस्तक्षेप करेगी. दंगों, लूटपाट और अराजकता को इस तरह से नियंत्रित किया जाएगा जैसा होना चाहिए."

calender
08 June 2025, 03:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag