score Card

ट्रंप का 'बिग ब्यूटीफुल बिल' हाउस से पास, 4 जुलाई को कानून बनने की उम्मीद

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल में बड़ी सफलता मिली है. अमेरिकी कांग्रेस ने गुरुवार को उनके 4.5 ट्रिलियन डॉलर के बिग ब्यूटीफुल बिल को मंजूरी दे दी है. 4 जुलाई को यह विधेयक राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद कानून बन सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी विधायी जीत मिल गई है. अमेरिकी कांग्रेस ने गुरुवार को ट्रंप के 4.5 ट्रिलियन डॉलर के कर कटौती और खर्च कम करने वाले 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को पारित कर दिया. रिपब्लिकन बहुल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में यह बिल महज चार वोटों के अंतर(218 के मुकाबले 214 वोटों से) से पास हुआ. अब यह बिल राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस ऐतिहासिक बिल को शुक्रवार शाम 5 बजे, अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस यानी 4 जुलाई के दिन, एक विशेष 'साइनिंग सेरेमनी' में कानून में बदलेंगे. ट्रंप ने इस विधेयक को इतिहास में अपनी तरह का सबसे बड़ा बिल करार देते हुए इसे अमेरिका के भविष्य के लिए रॉकेट शिप बताया.

क्या है बिग ब्यूटीफुल बिल?

बिग ब्यूटीफुल बिल ट्रंप प्रशासन की प्रमुख आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं को एक साथ जोड़ता है. यह एक विशाल 800 से अधिक पेजों का विधेयक है जिसमें 2017 के टैक्स कट्स को स्थायी बनाने, डिफेंस और बॉर्डर सिक्योरिटी पर भारी खर्च, और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में कटौती शामिल हैं.

इस बिल का मुख्य उद्देश्य 2017 में लागू किए गए टैक्स कट्स को स्थायी बनाना है, जो फिलहाल 2025 के अंत तक सीमित हैं. इसके अलावा ऊर्जा परियोजनाओं और सैन्य खर्च में बढ़ोतरी के साथ ही अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए भारी निवेश किया गया है.

बॉर्डर और सिक्योरिटी पर बड़ा खर्च

इस बिल के जरिए सरकार ने बॉर्डर सिक्योरिटी और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए 350 अरब डॉलर का प्लान पेश किया है. इसमें 46 अरब डॉलर अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर वॉल के विस्तार के लिए, 45 अरब डॉलर 1 लाख प्रवासी हिरासत बेड्स के लिए और 10,000 नए ICE अधिकारियों की भर्ती के लिए शामिल हैं. हर नए अधिकारी को $10,000 का साइनिंग बोनस भी मिलेगा.

calender
04 July 2025, 08:00 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag