score Card

दुनिया के 'सबसे खुशहाल देश' में हिंसा, कई लोगों पर चाकू से हमला

फिनलैंड के दक्षिणी शहर टैम्पेरे में कई लोगों को चाकू मारा गया. यह जानकारी फ़िनलैंड के सार्वजनिक प्रसारक Yle द्वारा दी गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

फिनलैंड के दक्षिणी शहर टैम्पेरे में गुरुवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां कई लोगों को चाकू मारा गया. यह जानकारी फ़िनलैंड के सार्वजनिक प्रसारक Yle द्वारा दी गई, जिसे एसोसिएटेड प्रेस (AP) ने रिपोर्ट किया. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हालांकि, अभी तक उसकी पहचान और हमले के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है. टैम्पेरे, हेलसिंकी से लगभग 160 किलोमीटर उत्तर में स्थित है.

 क्षेत्र में दहशत का माहौल

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था. चश्मदीदों के अनुसार, रतिना शॉपिंग मॉल के पास खून के निशान साफ करने के लिए सफाई कर्मचारियों को प्रेशर वॉशर का इस्तेमाल करना पड़ा. एक रेस्तरां के बाहर खून का बड़ा गड्ढा देखा गया और बताया गया कि खून की धार मॉल से बहते हुए पास के हाईवे तक पहुंच गई थी. हमले के तुरंत बाद पुलिस ने रतिना मॉल के सभी प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए थे और आम जनता को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. हालांकि, शाम होते-होते पुलिस ने लॉकडाउन हटा लिया और घोषणा की कि स्थिति नियंत्रण में है और अब आम लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है.

2025 में दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया फिनलैंड 

इसी बीच, यह जानना दिलचस्प है कि फिनलैंड को वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में लगातार आठवें वर्ष दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया है. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वेलबीइंग रिसर्च सेंटर द्वारा प्रकाशित इस रिपोर्ट में नॉर्डिक देशों का वर्चस्व कायम रहा है. डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन भी शीर्ष चार देशों में शामिल हैं.

यह रैंकिंग लोगों द्वारा अपने जीवन को दी गई रेटिंग पर आधारित है, जिसे गैलप और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क के साथ साझेदारी में तैयार किया गया था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि नॉर्डिक देश ईमानदारी और सामाजिक सुरक्षा के मामले में भी आगे हैं.

calender
03 July 2025, 11:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag