मलेशिया दौरे पर ट्रंप ने लगाए ठुमके, पुतिन के साथ बातचीत पर बोले- 'मैं समय बर्बाद नहीं करूंगा, लेकिन उनसे रिश्ते अच्छे हैं' Video

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन के लिए उतरते ही रेड कार्पेट पर डांस कर सबको चौंका दिए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को मलेशिया पहुंचने के बाद मस्ती-मजाक से भरे डांस के साथ अपने एशियाई दौरे की शुरुआत की. कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जब एयर फोर्स वन उतरी, तो ट्रंप का स्वागत सैनिक सम्मान, मलेशियाई फाइटर जेट की एस्कॉर्ट और अमेरिकी एवं मलेशियाई ध्वजों से किया गया. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहीम ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत रेड कारपेट पर किया, उनके साथ कई कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

हवाईअड्डे पर डोनाल्ड ट्रंप ने दर्शकों को चौंका दिया जब वे पारंपरिक मलेशियाई डांस के समूह के पास पहुंचे और उनके साथ ताल से ताल मिलाकर डांस करने लगे. उन्होंने लोगों के साथ हाथ लहराए, चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ दो छोटे ध्वज लिए और उन्हें लहराते हुए पोज दिए. प्रधानमंत्री अनवर इब्राहीम भी मुस्कुराते हुए उनके साथ जुड़ गए, जिससे वहां खड़े लोग झूम उठे. इस डांस के बाद ट्रंप प्रधानमंत्री अनवर इब्राहीम के साथ अपनी कार में सवार होकर ASEAN शिखर सम्मेलन की ओर रवाना हो गए.

ट्रंप का एशियाई दौरा और व्यापार वार्ता

डोनाल्ड ट्रंप का यह दौरा व्यापार संबंधों को फिर से जीवित करने और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ व्यापारिक वार्ता को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरे के दौरान, ट्रंप मलेशिया में ASEAN शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, जो उन्होंने अपनी पहली पारी में कई बार नकार दिया था. इसके अलावा, वे मलेशिया के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि हम शांति समझौते पर तुरंत हस्ताक्षर करेंगे, यह बयान उन्होंने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष विराम समझौते को लेकर दिया था, जिसे उन्होंने मध्यस्थता की थी.

गाल्फ देशों से मुलाकात और कतर में संघर्ष विराम की बातचीत

मलेशिया पहुंचने से पहले, ट्रंप ने कतर में रिफ्यूलिंग स्टॉप के दौरान गाल्फ देशों के नेताओं से मुलाकात की थी. यह मुलाकात खासतौर पर गाजा संघर्ष विराम समझौते को लेकर थी, जिसे अमेरिका ने मध्यस्थता की थी. ट्रंप इस समय एशियाई देशों के साथ व्यापारिक और कूटनीतिक संबंधों को पुनः स्थापित करने की दिशा में काफी तेज माना जा रहा हैं.

जापान और दक्षिण कोरिया में आगे की यात्रा

मलेशिया से यात्रा के बाद, ट्रंप जापान जाएंगे, जहां वे नए प्रधानमंत्री सने ताका इची से मुलाकात करेंगे. इसके बाद उनका अगला पड़ाव दक्षिण कोरिया होगा, जहां वे चीन-यूएस व्यापार युद्ध को हल करने के लिए शी जिनपिंग से महत्वपूर्ण मुलाकात करेंगे. इसके अलावा, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से भी मुलाकात की संभावना को नकारा नहीं किया गया है. दक्षिण कोरिया के पुनर्मिलन मंत्री ने कहा कि इस मुलाकात का अच्छा मौका है, जबकि किम ने भी यह संकेत दिया है कि अगर अमेरिका ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर अपनी स्थिति को नरम किया, तो वे ट्रंप से मिलने के लिए तैयार हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag