score Card

विदेशी आयात पर ट्रंप की सख्ती, EU और मेक्सिको को 30% शुल्क का झटका

डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को घोषणा की है कि यूरोपीय संघ और मैक्सिको दोनों से आयातित वस्तुओं पर 1 अगस्त से 30% टैरिफ लगेगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को घोषणा की कि 1 अगस्त 2025 से यूरोपीय संघ (EU) और मेक्सिको से आने वाले उत्पादों पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. यह घोषणा उन्होंने अपनी सोशल मीडिया साइट पर पत्र के माध्यम से की.

अमेरिकी बाजार में प्रवेश की राह कठिन

यह कदम अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार संबंधों में एक नए तनावपूर्ण मोड़ को दर्शाता है, क्योंकि EU लंबे समय से अमेरिका के साथ एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में प्रयास कर रहा था. अब 27 सदस्यीय यूरोपीय समूह के सामने अमेरिकी बाजार में प्रवेश की राह और कठिन हो गई है.

इससे पहले इसी सप्ताह ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा और ब्राजील से आयातित वस्तुओं पर भी शुल्क बढ़ाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही कॉपर (तांबा) पर 50 प्रतिशत टैरिफ भी लगाया गया है. ट्रंप का कहना है कि ये कदम अमेरिकी उद्योगों की रक्षा और घरेलू राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से उठाए गए हैं.

शून्य टैरिफ समझौते की पेशकश

EU ने शुरुआत में अमेरिका के साथ औद्योगिक वस्तुओं पर शून्य टैरिफ समझौता करने की पेशकश की थी, लेकिन कई महीनों की वार्ताओं के बाद भी कोई ठोस समझौता नहीं हो सका. जर्मनी जहां जल्द समझौते के पक्ष में था, वहीं फ्रांस जैसे देश इसे अमेरिका की एकतरफा शर्तों वाला प्रस्ताव मानकर विरोध कर रहे थे.

EU के भीतर मतभेदों के चलते, अब यह संभव है कि वे एक अंतरिम समझौता करने को मजबूर हों और भविष्य में बेहतर शर्तों की आशा रखें. ट्रंप की यह आक्रामक व्यापार नीति अमेरिकी खजाने पर असर डाल चुकी है. अमेरिकी वित्त मंत्रालय के अनुसार, जून तक मौजूदा वित्त वर्ष में कस्टम ड्यूटी से 100 अरब डॉलर से अधिक की वसूली हुई है, जो इन नए टैरिफ्स की वजह से हुई तेज़ बढ़ोतरी को दर्शाता है.

calender
12 July 2025, 06:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag