score Card

गाजा में शांति की उम्मीद! ट्रंप बोले- 'अगले हफ्ते हो सकता है युद्धविराम'

गाजा में इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों के तहत इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे. इस अहम बैठक का उद्देश्य युद्धविराम समझौते और गाज़ा में बंधकों की रिहाई को लेकर ठोस रणनीति बनाना है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे. यह बैठक गाजा में चल रहे युद्ध को खत्म करने और बंधकों की रिहाई से जुड़े संभावित समझौते को लेकर बेहद अहम मानी जा रही है. व्हाइट हाउस युद्धविराम की दिशा में अपनी कोशिशें तेज कर चुका है और ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि “अगले हफ्ते के भीतर युद्धविराम हो सकता है.”

हालांकि यह दौरा अभी औपचारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है, लेकिन एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर नेतन्याहू के प्रस्तावित दौरे की पुष्टि की है. इससे पहले इजराइली मंत्री फॉर स्ट्रैटेजिक अफेयर्स रॉन डर्मर भी वॉशिंगटन आकर गाजा और ईरान से जुड़े मुद्दों पर अमेरिकी अधिकारियों से बातचीत कर चुके हैं.

युद्धविराम और बंधक सौदे पर ट्रंप की पहल

गाज़ा में जारी इज़राइल-हमास युद्ध को लेकर ट्रंप का रुख अब बेहद सक्रिय हो गया है. व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति इसे खत्म होते देखना चाहते हैं. वह लोगों की जान बचाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम इज़राइली नेतृत्व से लगातार संपर्क में हैं और युद्ध को खत्म करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है.

12 दिन पहले इजराइल-ईरान संघर्ष पर लगी थी रोक

यह बैठक उस वक्त हो रही है जब इजराइल और ईरान के बीच चले 12 दिन के अलग संघर्ष में हाल ही में युद्धविराम लागू हुआ है. इसके ठीक एक हफ्ते बाद ट्रंप प्रशासन अब गाज़ा संकट को खत्म करने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाने की कोशिश में है. ट्रंप ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि हमें लगता है कि अगले सप्ताह के भीतर हम युद्धविराम प्राप्त कर लेंगे. हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई ठोस समयसीमा या विवरण साझा नहीं किया.

गाजा युद्ध: अब तक का दर्दनाक आंकड़ा

गाजा में जारी युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इज़राइल पर बड़े हमले से हुई थी. इजराइली अधिकारियों के अनुसार, उस हमले में 1,219 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकांश आम नागरिक थे. इसके अलावा, हमास के आतंकियों ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था. इजराइली सेना के अनुसार, अब भी 49 बंधक गाज़ा में हैं, जिनमें से 27 को मृत माना जा रहा है. गाजा की हमास-शासित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इज़राइली सैन्य अभियान में अब तक 56,531 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हैं.

व्हाइट हाउस ने दी नेतन्याहू दौरे की पुष्टि

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा कि नेतन्याहू के दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं, हालांकि तारीख की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है. इस मीटिंग की जानकारी सबसे पहले Axios वेबसाइट ने दी थी.

calender
01 July 2025, 09:43 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag