score Card

ड्रोन और भारी बमबारी से दहला यूक्रेन... हर मोर्चे पर आगे बढ़ी रूसी सेना, क्या बड़े कब्जे की तैयारी में पुतिन?

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई महीनों से चल रही जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब खबर आई है कि रूस पूरे फ्रंटलाइन पर आगे बढ़ रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई महीनों से चल रही जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब खबर आई है कि रूस पूरे फ्रंटलाइन पर आगे बढ़ रहा है. रूस द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार उसकी सेना पूरे फ्रंटलाइन पर आगे बढ़ रही है. रूसी सेना ने कई फायदेमंद जगहों पर कब्जा कर लिया है. वहीं, यूक्रेन ने पुष्टि की है कि उसकी सेना सूमी इलाके में कई जगाहों पर पीछे हटी है. 

रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि, "पिछले 24 घंटों में, रूसी सेना ने यूक्रेन के मिलिट्री-इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज, एनर्जी, ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया, जो यूक्रेनी मिलिट्री यूनिट्स को सपोर्ट करते हैं." मंत्रालय ने आगे बताया कि इन हमलों में यूक्रेनी सशस्त्र बलों और विदेशी भाड़े के सैनिकों के अस्थायी तैनाती स्थलों के साथ-साथ यूक्रेन की लंबी दूरी के ड्रोन असेंबली साइट्स को भी निशाना बनाया. 

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई महीनों से चल रही जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब खबर आई है कि रूस पूरे फ्रंटलाइन पर आगे बढ़ रहा है. रूस द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार उसकी सेना पूरे फ्रंटलाइन पर आगे बढ़ रही है. रूसी सेना ने कई फायदेमंद जगहों पर कब्जा कर लिया है. वहीं, यूक्रेन ने पुष्टि की है कि उसकी सेना सूमी इलाके में कई जगाहों पर पीछे हटी है. 

रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि, "पिछले 24 घंटों में, रूसी सेना ने यूक्रेन के मिलिट्री-इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज, एनर्जी, ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया, जो यूक्रेनी मिलिट्री यूनिट्स को सपोर्ट करते हैं." मंत्रालय ने आगे बताया कि इन हमलों में यूक्रेनी सशस्त्र बलों और विदेशी भाड़े के सैनिकों के अस्थायी तैनाती स्थलों के साथ-साथ यूक्रेन की लंबी दूरी के ड्रोन असेंबली साइट्स को भी निशाना बनाया. 

'कई जगहों से पीछे हटी यूक्रेनी सेना...'

वहीं, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने रविवार को बताया कि, "रूसी सैनिकों की तेजी से बढ़ती कार्रवाई के कारण यूक्रेनी सेना सूमी क्षेत्र के क्रास्नोपिलिया इलाके में रूस सीमा के पास स्थित एक गांव के आसपास कई स्थानों से पीछे हट गई है।" यूक्रेन की ओर से कहा गया कि उनके सैनिक सीमा से सटे इलाकों में लगातार अभियान चला रहे थे, जिससे रूसी सेना को नुकसान उठाना पड़ रहा था. उस समय रूसी सैनिक यूक्रेनी सेना की गोलीबारी के दायरे में थे.

जेलेंस्की ने दी प्रतिक्रिया

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया कि पिछसे एक हफ्ते में रूस ने यूक्रेन पर करीब 1300 ड्रोन, 1200 गाइडेड एरियल बम और 9 मिसाइलें दागीं. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि रूसी हमले में ओडेसा इलाके और दक्षिणी हिस्सों को काफी नुकसान हुआ है.

हमले और मौतों से दहला यूक्रेन 

रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस द्वारा शुक्रवार रात ओडेसा इलाके पर किए गए हमले में करीब आठ लोग मारे गए हैं, जबकि 27 लोगों के घायल की खबर सामने आई है. यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के अनुसार, रूस ने पिवडेन्ने शहर के बंदरगाह इंफ्रास्ट्रक्चर पर मिसाइल हमला किया था.

calender
22 December 2025, 12:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag