score Card

सीरिया में अमेरिकी सेना का एयर स्ट्राइक, अलकायदा का खतरनाक आतंकवादी सलाह अल-जबीर ढेर

अमेरिकी सेना ने सीरिया में एक बड़ी एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है. इस स्ट्राइक में अलकायदा संगठन का टॉप आतंकवादी मोहम्मद सलाह अल-जबीर मारा गया. यह हवाई हमला सीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में किया गया था और इसका उद्देश्य आतंकवादियों के नेटवर्क को नष्ट करना था. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इस हमले की पुष्टि की है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिकी सेना ने गुरुवार को सीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में तगड़ी एयर स्ट्राइक की, जिसमें अलकायदा से जुड़ा आतंकवादी मोहम्मद सलाह अल-जबीर मारा गया. यह हवाई हमला आतंकवादी नेटवर्क को नष्ट करने के उद्देश्य से किया गया था. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इस हमले को आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़ा कदम बताया. वहीं, इस हमले के कुछ समय बाद ही खबर आई कि इजरायल ने भी हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दैफ को ढेर कर दिया. 

यह हवाई हमला उस समय किया गया जब सीरिया में राजनीतिक बदलाव और हिंसा के माहौल में ऐसे आतंकी नेटवर्क की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. अल-जबीर की मौत सीरिया और आसपास के इलाकों में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

सीरिया में अलकायदा के टॉप आतंकी की मौत

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि यह हवाई हमला अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन के वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद सलाह अल-जबीर के खिलाफ किया गया. अल-जबीर जाबीर हुरार्स, अल-दीन नामक ग्रुप से जुड़ा हुआ था, जो अलकायदा का सहयोगी संगठन माना जाता है. यह हवाई हमला इस उद्देश्य से किया गया था कि आतंकी नेटवर्क को नष्ट किया जा सके और उनके अत्यधिक प्रभाव को सीमित किया जा सके. 

सीरिया में सत्ता का संकट  

सीरिया में बशर-अल असद के शासन के खिलाफ पिछले कुछ समय से संघर्ष जारी है. तख्तापलट के बाद, विद्रोही गुट तहरीर अल-शाम ने असद की सरकार को उखाड़ फेंका और अब अहमद अल-शरा को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है. इस बदलाव के बाद सीरिया में राजनीतिक स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और अमेरिका इन घटनाओं पर गहरी नजर रखे हुए है. 

हमास के सैन्य प्रमुख की भी मौत  

वहीं, इजरायल ने भी एक बड़ी कार्रवाई की और हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दैफ को हवाई हमले में मार गिराया. आईडीएफ ने इस हमले की पुष्टि की है, जिससे इस क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ जारी संघर्ष में एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई.  

calender
31 January 2025, 08:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag