score Card

कैपिटल हमलावरों ने ट्रंप की माफी को क्यों किया अस्वीकार? जानिए पूरा सच

Donald Trump: 2021 में यूएस कैपिटल पर हुए हमले के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने हमले में शामिल दोषियों को माफी देने का ऐलान किया था, लेकिन अब कुछ दोषियों ने इस माफी को ठुकरा दिया है. इन दोषियों का मानना है कि यह माफी स्वीकार करना इस हमले को एक "शांतिपूर्ण विरोध" के रूप में दिखाने में मदद करेगा, जो कि उनके विचार में गलत है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Donald Trump: 2021 में अमेरिकी कैपिटल पर हुए हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने हमले में शामिल लोगों को माफी देने की घोषणा की थी. लेकिन अब कम से कम दो दोषियों ने उनकी माफी को ठुकरा दिया है. उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार करते हुए इसे "प्रचार" करार दिया. इनका मानना है कि माफी स्वीकार करना इस बात को बढ़ावा देगा कि यह हमला एक "शांतिपूर्ण विरोध" था.  

71 वर्षीय पामेला हेम्पहिल और पूर्व अमेरिकी नौसेना अधिकारी जेसन रिडल ने ट्रंप की माफी को अस्वीकार करते हुए अपनी भूमिका की जिम्मेदारी ली है और इसे गलत ठहराया है.  

पामेला हेम्पहिल की सफाई  

पामेला हेम्पहिल, जिन्हें 2022 में कैपिटल में अवैध प्रदर्शन के लिए 60 दिन की जेल और तीन साल की परिवीक्षा की सजा सुनाई गई थी, ने ट्रंप की माफी पर साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, *"माफी स्वीकार करने से यह झूठा प्रचार होगा कि कैपिटल हमला शांतिपूर्ण विरोध था."* उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत को रोकने के प्रयास में अपनी भूमिका की जिम्मेदारी स्वीकारी.  

जेसन रिडल का बयान  

पूर्व नौसेना अधिकारी जेसन रिडल, जिन्हें अप्रैल 2022 में दंगों के दौरान चोरी और क्षति पहुंचाने के लिए 90 दिन की जेल और 750 डॉलर जुर्माने की सजा दी गई थी, ने भी माफी को अस्वीकार किया. उन्होंने कहा, *"मुझे नहीं लगता कि माफी से मेरा भला होगा. माफी से मेरा नाम और अधिक चर्चा में आएगा, जो मैं नहीं चाहता."

रिडल और हेम्पहिल ने क्यों लिया यह फैसला?  

जेसन रिडल ने कहा कि उन्होंने कैपिटल में प्रवेश कर शराब पी, एक किताब चुराई और नुकसान पहुंचाया. वह मानते हैं कि उनके किए गए कार्य माफ करने लायक नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा, *"ऐसा लगता है कि ट्रंप यह दिखाना चाहते हैं कि यह सब हुआ ही नहीं. लेकिन ऐसा हुआ था, और मैं अपनी गलती मानता हूं."

ट्रंप के बयान से बदला रुख  

रिडल ने यह भी बताया कि जब उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद ट्रंप को अपने समर्थकों से विरोध करने के लिए कहते हुए देखा, तो उन्होंने ट्रंप का समर्थन करना बंद कर दिया. उन्होंने कहा, "ट्रंप, आप क्या कर रहे हैं? दंगे में क्या हुआ था, यह भूल गए? किसी को चोट लग सकती है."

कैपिटल हमले की पृष्ठभूमि  

6 जनवरी 2021 को कैपिटल पर हमला तब हुआ जब तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को व्हाइट हाउस के पास एक भाषण में 2020 के चुनाव में हार को "धांधली" करार दिया. उन्होंने भीड़ को कांग्रेस की ओर मार्च करने के लिए प्रेरित किया, जहां चुनाव परिणामों का प्रमाणन चल रहा था.

ट्रंप की माफी का उद्देश्य  

कैपिटल दंगों के लिए दोषी ठहराए गए 1,500 से अधिक लोगों को ट्रंप ने माफी देने या सजा में छूट देने का प्रस्ताव दिया. लेकिन कई दोषियों ने इसे एक "राजनीतिक कदम" करार देते हुए ठुकरा दिया. 

calender
27 January 2025, 08:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag