अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने मिनियापोलिस में 51 साल के व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या, दो सप्ताह में दूसरी मौत
शनिवार सुबह मिनियापोलिस के व्यस्त निकोलेट एवेन्यू साउथ पर अमेरिका की मशहूर ग्लैम डॉल डोनट्स दुकान के बाहर अचानक गोलीबारी हो गई. घटना ने इलाके में खलबली मचा दी. लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.

नई दिल्ली: अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में संघीय आव्रजन कार्रवाई के दौरान एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है. यूनाइटेड स्टेट्स इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट एजेंटों द्वारा मिनियापोलिस में शनिवार को 51 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारे जाने के बाद राजनीतिक और सामाजिक तनाव और बढ़ गया है.
मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने इस गोलीबारी को हॉरिफिक बताते हुए संघीय सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने व्हाइट हाउस के अधिकारियों से बात की है और राज्य में चल रहे संघीय आव्रजन प्रवर्तन अभियान को तुरंत रोकने की मांग की है.
सरकार पर कड़ा हमला
घटना के बाद गवर्नर टिम वाल्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि आज सुबह संघीय एजेंटों द्वारा की गई एक और भयावह गोलीबारी के बाद मैंने व्हाइट हाउस से बात की. मिनेसोटा में यह सब बर्दाश्त से परे है. यह बेहद घिनौना है. राष्ट्रपति को इस अभियान को समाप्त करना होगा.
वाल्ज ने कहा कि मिनेसोटा में संघीय एजेंटों की मौजूदगी अब एक गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है और राज्य इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता.
संघीय अधिकारियों की प्रतिक्रिया
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के एक प्रवक्ता ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मामला अभी विकसित हो रहा है. प्रवक्ता के अनुसार, जिस व्यक्ति को गोली मारी गई उसके पास एक हथियार पाया गया है, हालांकि इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है.
लगातार विरोध प्रदर्शन और बढ़ता तनाव
यह ताजा घटना ऐसे समय पर हुई है जब ट्विन सिटीज क्षेत्र में जनवरी की शुरुआत से रोजाना विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी साल जनवरी में एक 37 वर्षीय महिला की एक संघीय एजेंट द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद व्यापक प्रदर्शन शुरू हुए और संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को मिनेसोटा छोड़ने की मांग तेज हो गई.
महिला चालक की मौत
करीब दो सप्ताह पहले मिनियापोलिस में एक बड़े आव्रजन प्रवर्तन अभियान के दौरान एक ICE अधिकारी ने एक महिला चालक को गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह अभियान ट्रंप प्रशासन के तहत चलाया जा रहा था. संघीय अधिकारियों ने दावा किया कि अधिकारी ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जबकि शहर के नेताओं ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की.
37 वर्षीय महिला को दक्षिण मिनियापोलिस के एक बर्फ से ढके रिहायशी इलाके में सुबह करीब 9:30 बजे सिर में गोली मारी गई. यह घटना उनके एक पारिवारिक सदस्य के सामने हुई. यह इलाका लंबे समय से बसे प्रवासी बाजारों के पास है और उसी क्षेत्र से ज्यादा दूर नहीं है जहां 2020 में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हुई थी.
विरोध और श्रद्धांजलि सभा
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो रिकॉर्ड किया, जो तेजी से वायरल हो गया. शूटिंग के तुरंत बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. शाम होते-होते सैकड़ों लोग महिला की याद में आयोजित विजिल में शामिल हुए और आव्रजन प्रवर्तन गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाई.
महिला की पहचान रेनी निकोल मैकलिन गुड के रूप में हुई. उनकी मां के अनुसार, उनका एक छह साल का बच्चा है. सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद को लेखक, कवयित्री, पत्नी और मां बताया था और वह मूल रूप से कोलोराडो की रहने वाली थीं.
होमलैंड सिक्योरिटी सचिव और राष्ट्रपति का बचाव
होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि महिला ने ICE अधिकारियों को अपनी गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश की थी. उन्होंने इसे संघीय अधिकारियों पर गंभीर हमला बताया और कहा कि अधिकारी ने खुद को और आसपास मौजूद लोगों को बचाने के लिए गोली चलाई.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन दावों का समर्थन किया और ICE अधिकारियों की कार्रवाई का बचाव किया. नोएम ने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारी अनुभवी था और उसने प्रशिक्षण के अनुसार काम किया. उन्होंने बताया कि वही अधिकारी पहले भी आव्रजन अभियानों के दौरान एक अन्य घटना में घायल हो चुका है. हालांकि उन्होंने मौत को दुखद बताया और कहा कि एफबीआई मामले की जांच करेगी.
मेयर जैकब फ्रे ने संघीय दावे
मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने संघीय सरकार के बयान को खारिज करते हुए उसे भ्रामक करार दिया. वीडियो देखने के बाद उन्होंने कहा कि गोली चलाना जरूरी नहीं लगता. उन्होंने मिनियापोलिस और सेंट पॉल में 2,000 से अधिक संघीय अधिकारियों की तैनाती की भी आलोचना की.
मेयर फ्रे के अनुसार, इस आव्रजन अभियान ने समुदाय में डर और भ्रम का माहौल पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि इन कार्रवाइयों से परिवार टूट रहे हैं और नागरिकों व प्रशासन के बीच भरोसा कमजोर हो रहा है. फ्रे ने संघीय आव्रजन अधिकारियों से शहर छोड़ने की अपील की.


