score Card

ट्रंप का ईरान को अल्टीमेटम, बोले- 'अगर हमला हुआ तो अमेरिका की पूरी सेना पीछे पड़ जाएगी'

US President Trump warns Iran: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान ने किसी भी रूप में अमेरिका या उसकी संपत्तियों पर हमला किया, तो उस पर अमेरिका की सशक्त सेना पूरी ताकत से हमला करेगी ऐसा हमला जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US President Trump warns Iran: मध्य पूर्व में जारी संघर्ष और बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ईरान को कड़ी चेतावनी दी. ट्रंप ने कहा कि यदि ईरान ने अमेरिका या उसकी किसी संपत्ति पर किसी भी प्रकार का हमला किया, तो अमेरिका की सशक्त सैन्य ताकत ऐसे स्तर पर उतरेगी जैसा पहले कभी नहीं देखा गया.

यह बयान ऐसे समय आया है जब इजरायल ने शनिवार को ईरान की राजधानी तेहरान स्थित रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पर मिसाइल हमला किया, साथ ही बशहर प्रांत में साउथ पार्स गैस फील्ड से जुड़ी एक प्राकृतिक गैस इकाई को भी निशाना बनाया.

इजरायली हमलों से से कोई लेना-देना नहीं: ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का ईरान पर हुए इजरायली हमलों से कोई लेना-देना नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि वे आसानी से ईरान और इजरायल के बीच एक समझौता करवा सकते हैं और इस संघर्ष को समाप्त कर सकते हैं. हालांकि, ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद ईरान ने वाशिंगटन डीसी के साथ होने वाली छठे दौर की परमाणु वार्ता को रद्द कर दिया.

ईरानी हमलों से इजरायल में भारी तबाही

शनिवार रात और रविवार सुबह तक ईरान ने इजरायल पर कई मिसाइल हमले किए, जिससे देशभर में भारी तबाही मची. इजरायल के तटीय शहर बट याम में एक मिसाइल हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए. शहर के मेयर ने रविवार सुबह यह जानकारी दी.

इजरायल की एम्बुलेंस सेवा के अनुसार, रातभर में हुए विभिन्न हमलों में कुल सात लोगों की मौत हुई, जिनमें एक 10 वर्षीय बच्चा और एक 20 वर्षीय महिला शामिल हैं. 140 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अभी तक यह साफ नहीं है कि कितनी इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

तेहरान में सबसे घातक हमला

ईरानी अधिकारियों के मुताबिक, तेहरान में एक आवासीय हाई-राइज़ बिल्डिंग पर इजरायली मिसाइल गिरने से कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 29 बच्चे भी शामिल थे. यह हमला सबसे घातक माना जा रहा है.

तेहरान में हुए हमलों के जवाब में ईरान ने इजरायल पर फिर से मिसाइलें दागीं. इनमें से कुछ मिसाइलें गलील क्षेत्र में गिरीं, जहां एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई. इजरायली आपातकालीन अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है.

calender
15 June 2025, 11:32 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag