लगातार बढ़ रहना अमेरिका-वेनेजुएला का तनाव, ट्रंप ने दिए सैन्य हमले के संकेत, क्या करेंगे मादुरो?
अमेरिका और वेनेजुएला के बढ़ते राजनीतिक तनाव ने कैरेबियन में सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं. ट्रंप ड्रग तस्करी रोकने के लिए लैंड स्ट्राइक्स की चेतावनी दे रहे हैं, जबकि वेनेजुएला इसे उकसावा मान रहा है. हालात क्षेत्रीय संकट की ओर बढ़ रहे हैं.

नई दिल्लीः अमेरिका और वेनेजुएला के बीच राजनीतिक टकराव लगातार गहराता जा रहा है, जिसका असर कैरेबियन क्षेत्र में सैन्य सक्रियता के रूप में दिखने लगा है. गुरुवार (11 दिसंबर) को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चेतावनी दी कि अमेरिका जल्द ही वेनेजुएला से होते हुए आने वाली ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए जमीनी सैन्य हमले (लैंड स्ट्राइक्स) शुरू कर सकता है. ट्रंप इससे पहले भी कई बार वेनेजुएला पर कड़ी कार्रवाई करने की धमकी दे चुके हैं.
उनका दावा है कि वेनेजुएला से अमेरिका में होने वाली ड्रग तस्करी पिछले महीनों में काफी बढ़ी है, जो अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन गई है. इसी चेतावनी के बाद कैरेबियन में अमेरिकी सैन्य हलचल अचानक तेज हो गई है. गुरुवार को प्यूर्टो रिको के पोंसे एयरफील्ड पर यूएस कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टरों और मरीन कॉर्प्स के ओस्प्रे टिल्ट-रोटर विमानों की गतिविधियां दिखीं, जिससे तनाव और बढ़ गया है.
अमेरिकी हमला अभियान तेज
हाल के दिनों में अमेरिकी नौसेना और वायुसेना ने कैरेबियन में संदिग्ध नौकाओं पर हवाई हमले भी किए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आरोप लगाया कि ये नौकाएं वेनेजुएला के ड्रग नेटवर्क से जुड़ी थीं और अमेरिकी तट तक मादक पदार्थ पहुंचाने में सक्रिय थीं. अमेरिका ने वेनेजुएला के कुख्यात ‘कार्टेल डे लॉस सोलेस’ को आधिकारिक तौर पर विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया. उसका कहना है कि यह नेटवर्क वेनेजुएला की सेना और राजनीतिक ढांचे के भीतर काम करता है.
U.S. Navy EA-18G “Growler” Electronic Warfare Aircraft, likely with the “Scorpions” of Electromagnetic Attack Squadron 132 (VAQ-132), spotted on the tarmac at Roosevelt Roads Naval Station in Eastern Puerto Rico, after crossing the United States and arriving last night from Naval… pic.twitter.com/GMIX6yTfhq
— OSINTdefender (@sentdefender) December 10, 2025
इन आरोपों के बीच वेनेजुएला लगातार अमेरिकी कदमों का विरोध कर रहा है. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने हाल ही में अमेरिका द्वारा एक वेनेजुएलन तेल टैंकर को जब्त किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने इसे समुद्री डकैती बताते हुए कहा कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय कानूनों की धज्जियां उड़ा रहा है और वेनेजुएला की संपत्ति पर गैरकानूनी कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है.
यह इंटेलिजेंस आधारित अभियान है
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि ड्रग तस्करी नेटवर्क वेनेजुएला की राजनीतिक अस्थिरता का फायदा उठाकर अधिक सक्रिय हो गए हैं. इसी वजह से कैरेबियन में तैनात अमेरिकी सैन्य इकाइयां इंटेलिजेंस-ड्रिवन ऑपरेशन का हिस्सा हैं. ओस्प्रे विमान और कोस्ट गार्ड की यूनिट्स को त्वरित कार्रवाई मिशन के लिए तैयार रखा गया है.
Today, the Federal Bureau of Investigation, Homeland Security Investigations, and the United States Coast Guard, with support from the Department of War, executed a seizure warrant for a crude oil tanker used to transport sanctioned oil from Venezuela and Iran. For multiple… pic.twitter.com/dNr0oAGl5x
— Attorney General Pamela Bondi (@AGPamBondi) December 10, 2025
वेनेजुएला का कहना है कि अमेरिका जानबूझकर सैन्य उकसावे में शामिल है. वह कैरेबियन में अमेरिकी गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने पर विचार कर रहा है. वेनेजुएला के रक्षा मंत्रालय ने भी अपनी ओर से निगरानी बढ़ाते हुए तटीय क्षेत्रों पर कोस्टल रडार सिस्टम सक्रिय कर दिए हैं.
लैटिन अमेरिकी देशों का मादुरो को समर्थन
अमेरिका की बढ़ती सैन्य तैनाती के बीच क्यूबा, निकारागुआ और बोलिविया जैसे कई लैटिन अमेरिकी देशों ने मादुरो सरकार का खुलकर समर्थन किया है. इन देशों ने ट्रंप प्रशासन के कदमों को क्षेत्रीय संप्रभुता पर हमला बताया. वहीं अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट का कहना है कि वेनेजुएला में लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल करने के लिए मादुरो सरकार पर राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य दबाव बढ़ाना आवश्यक है.
क्षेत्र में बड़ा भू-राजनीतिक संकट मंडराया
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अमेरिका वेनेजुएला पर वास्तव में जमीनी सैन्य हमलों की शुरुआत करता है, तो कैरेबियन और लैटिन अमेरिका एक बड़े भू-राजनीतिक संकट का सामना कर सकते हैं. वेनेजुएला की सैन्य तैयारियों और अमेरिका की लगातार चेतावनियों के बीच आने वाले दिनों में हालात और अधिक तनावपूर्ण हो सकते हैं.


